लक्सर/ऋषिकेश:आलाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. इस अभियान के तहत लक्सर कोतवाली पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से मौके से 5.02 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा. कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि पुलिस टीम का गठन कर नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
मुखबिर की सूचना पर एक स्मैक तस्कर को 5.02 स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जुनैद बताया है, जो कि जामा मस्ज़िद सुल्तानपुर का रहने वाला है. उसने बताया कि मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में ये धंधा करता था. वो अन्य राज्यों से स्मैक और चरस लाता था और छात्रों व अन्य स्थानीय लोगों को बेचता था.
ये भी पढ़ें: धारचूला क्षेत्र में भूकंप की वजह का वैज्ञानिकों ने लगाया पता, ये है वजह