उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में स्मैक और नकदी के साथ तस्कर गिरफ्तार

रुड़की की भगवानपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. भगवानपुर थाना पुलिस ने करीब एक लाख की रुपये की नकदी व स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी स्मैक को कम दामों में खरीदने के बाद महंगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था.

smuggler-arrested
तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 24, 2021, 1:12 PM IST

रुड़की:नशा विरोधी अभियान के तहत क्षेत्र में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर छापेमारी की गई. मुखबिर की सूचना के आधार पर कस्बा भगवानपुर ईदगाह के पास तालाब के किनारे से जुल्फिकार पुत्र जफर निवासी ईदगाह कालोनी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को 40.60 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया. अवैध स्मैक को बेचकर मिले एक लाख छह हजार रुपये भी जुल्फिकार से बरामद हुए.

पढ़ें:SSP ने थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, प्रमाेद पाठक बने नए एसओ

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि स्मैक उसने आजाद पुत्र शहादत निवासी ईदगाह भगवानपुर से खरीदी थी. इसमें से कुछ स्मैक बेच दी है. पुलिस ने उक्त आरोपी व उसके द्वारा बताए अनुसार आजाद पुत्र शहादत के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details