रुड़की:गंगनहर पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वालों को चिह्नित कर अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के कब्जे से 15.7 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. जिसकी कीमत बाजार में लगभग 50 हजार रुपए बताई जा रही है.
बता दें कि गंगनहर कोतवाली पुलिस को लंबे समय से नशे के तस्करी कि सूचना मिल रही थी. जिसमें रामनगर तथा आसपास के क्षेत्रों में नशे का कारोबार करने वाले सक्रिय गिरोह का पता चला. जानकारी के मुताबिक ये गिरोह लोगों को आसानी से स्मैक बेचते हैं.
15.7 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार ये भी पढ़े:हल्द्वानी: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक तस्कर स्मैक को रामनगर में ही बेचने वाला था. मुखबिर कि सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक टीम बनाकर नशे के कारोबारी को धर दबोचा. जिसके कब्जे से 15 .7 ग्राम स्मैक बरामद हुई. स्मैक कि कीमत बाजार में लगभग 50 हजार रुपए बताई जा रही है. आरोपी का नाम संजय चांदना है.
वहीं गंगनहर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि पकड़ा गया स्मैक तस्कर कोतवाली क्षेत्र से हिस्ट्रीशीटर भी रह चुका है. आरोपी पहले भी शराब जुआ व कई अन्य मामलों में जेल जा चुका है. यह एक कुख्यात बदमाश गैंग का सदस्य भी है.