उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम तीरथ से मुलाकात के बाद किन्नर अखाड़ा संतुष्ट, महामंडलेश्वर के चहरे पर आई मुस्कुान

आज सुबह मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात करने के बाद किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी ने सीएम द्वारा दिए गए आश्वासन पर खुशी जाहिर की है.

kinnar akhada meet with cm tirath singh rawat
kinnar akhada meet with cm tirath singh rawat

By

Published : Mar 17, 2021, 6:48 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 10:39 PM IST

हरिद्वारः मुख्यमंत्री बदलने के बाद अब धर्मनगरी में कुंभ मेले को लेकर प्रशासन लगातार तेजी दिखा रहा है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लगातार अपनी बैठकों में यह निर्देश दे रहे हैं कि किसी तरह की कोई भी दिक्कत कुंभ में नहीं आनी चाहिए. कुंभ को लेकर जिस तरह से तीरथ सिंह रावत लगातार फैसले ले रहे हैं, उनसे न केवल संत समाज बल्कि हरिद्वार का व्यापारी वर्ग भी बेहद खुश है. लेकिन कुंभ में अखाड़ों में आकर्षण का केंद्र बने किन्नर अखाड़े के सामने जगह की समस्या पैदा हो गई है. अपनी इसी समस्या को लेकर किन्नर अखाड़ा की प्रमुख आज सुबह-सुबह मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचीं.

सीएम तीरथ से मुलाकात के बाद किन्नर अखाड़ा संतुष्ट.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिलने के बाद किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी सीधा हरिद्वार पहुंची, जहां उन्होंने नगर निगन बीजेपी नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल (गुड्डू) द्वारा दी गई छावनी के लिए जगह का निरीक्षण किया और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा दिए गए आश्वासन पर खुशी जाहिर की.

ये भी पढ़ेंःसुबह-सवेरे तीरथ के घर पहुंचीं नाराज किन्नर अखाड़ा प्रमुख, सपरिवार मुख्यमंत्री ने यूं किया सत्कार

उन्होंने बताया कि जिस तरह सीएम तीरथ सिंह रावत ने उनका स्वागत किया और उनकी समस्याओं को सुना, उससे यह प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक अच्छे नेता ही नहीं, बल्कि अच्छे व्यक्ति भी हैं. उन्होंने किन्नर अखाड़ा की समस्याओं को सुनते हुए कहा है कि वह 20 तारीख को अधिकारियों के साथ कुंभ की बैठक लेंगे, जिसमें वह किन्नर अखाड़ा की समस्याओं पर भी कोई सकारात्मक निर्णय लेंगे. जिसके बाद अब किन्नर अखाड़े को मुख्यमंत्री से काफी आशा है.

Last Updated : Mar 17, 2021, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details