हरिद्वारः मुख्यमंत्री बदलने के बाद अब धर्मनगरी में कुंभ मेले को लेकर प्रशासन लगातार तेजी दिखा रहा है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लगातार अपनी बैठकों में यह निर्देश दे रहे हैं कि किसी तरह की कोई भी दिक्कत कुंभ में नहीं आनी चाहिए. कुंभ को लेकर जिस तरह से तीरथ सिंह रावत लगातार फैसले ले रहे हैं, उनसे न केवल संत समाज बल्कि हरिद्वार का व्यापारी वर्ग भी बेहद खुश है. लेकिन कुंभ में अखाड़ों में आकर्षण का केंद्र बने किन्नर अखाड़े के सामने जगह की समस्या पैदा हो गई है. अपनी इसी समस्या को लेकर किन्नर अखाड़ा की प्रमुख आज सुबह-सुबह मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचीं.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिलने के बाद किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी सीधा हरिद्वार पहुंची, जहां उन्होंने नगर निगन बीजेपी नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल (गुड्डू) द्वारा दी गई छावनी के लिए जगह का निरीक्षण किया और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा दिए गए आश्वासन पर खुशी जाहिर की.