हरिद्वार:लघु व्यापारियों ने कुंभ मेला प्रशासन और सिंचाई विभाग के खिलाफ रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी लघु व्यापारियों ने मेला प्रशासन पर अतिक्रमण के नाम पर शोषण का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आत्मनिर्भर योजना राज्य फेरी नीति नियमावली को दरकिनार कर लघु व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है.
बता दें कि, नगर निगम प्रशासन द्वारा 22 सितंबर को पूर्व में नगर निगम सभागार में फेरी समिति की बैठक में तय किया गया था कि रोड़ीबेलवाला, पंतदीप पार्किंग इत्यादि सार्वजनिक स्थलों पर रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को राज्य सरकार के संरक्षण में वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मेला प्रशासन द्वारा रेहड़ी पटरी वालों को व्यवस्थित नहीं किया जाता है तो उन्हें मजबूरन उग्र आंदोलन किया जाएगा.