हरिद्वार:चित्रा सिनेमा के सामने रेलवे रोड खोखा मार्केट के लघु व्यापारियों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ मायापुर, रामलीला ग्राउंड प्रांगण में महापंचायत का आयोजन किया. लघु व्यापारियों ने महापंचायत के माध्यम से मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री से संयुक्त रूप से रेलवे रोड से हटाये गए खोखाधारकों को सर्वे कराकर चित्रा सिनेमा के सामने रेलवे रोड पर ही वेंडिंग जोन के रूप में मूलभूत सुविधाओं के साथ स्थापित किए जाने की मांग की है.
इस मौके पर लघु व्यापार सेवा समिति के अध्यक्ष चोखे लाल ने कहा कि नगर निगम प्रशासन ने 12 वर्षों में रेलवे रोड के सभी खोखा धारक लघु व्यापारियों के लिए विकल्प के रूप में सही जगह का चयन नहीं किया. इस वजह से सभी लघु व्यापारी बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और दर-दर भटकने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार प्रदेश भर में फेरी समिति के निर्णय के अनुसार वेंडिंग जोन के रूप में लघु व्यापारियों को स्वरोजगार सुनिश्चित करने के लिए अभियान चला रही है.
चोखे लाल ने कहा कि अगर 15 दिन के भीतर नगर निगम प्रशासन ने उनकी मांगों पर अमल नहीं किया तो निगम आयुक्त के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी.