उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: लघु व्यापार सेवा समिति की महापंचायत, व्यवस्थित करने की मांग - President Chokhe Lal

हरिद्वार में चित्रा सिनेमा के सामने रेलवे रोड खोखा मार्केट के लघु व्यापारियों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ महापंचायत का आयोजन किया. इस मौके पर लघु व्यापारियों ने रेलवे रोड पर ही मूलभूत सुविधाओं के साथ व्यवस्थित करने की मांग की है.

Haridwar Small Traders
Haridwar Small Traders

By

Published : Sep 2, 2021, 2:02 PM IST

हरिद्वार:चित्रा सिनेमा के सामने रेलवे रोड खोखा मार्केट के लघु व्यापारियों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ मायापुर, रामलीला ग्राउंड प्रांगण में महापंचायत का आयोजन किया. लघु व्यापारियों ने महापंचायत के माध्यम से मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री से संयुक्त रूप से रेलवे रोड से हटाये गए खोखाधारकों को सर्वे कराकर चित्रा सिनेमा के सामने रेलवे रोड पर ही वेंडिंग जोन के रूप में मूलभूत सुविधाओं के साथ स्थापित किए जाने की मांग की है.

इस मौके पर लघु व्यापार सेवा समिति के अध्यक्ष चोखे लाल ने कहा कि नगर निगम प्रशासन ने 12 वर्षों में रेलवे रोड के सभी खोखा धारक लघु व्यापारियों के लिए विकल्प के रूप में सही जगह का चयन नहीं किया. इस वजह से सभी लघु व्यापारी बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और दर-दर भटकने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार प्रदेश भर में फेरी समिति के निर्णय के अनुसार वेंडिंग जोन के रूप में लघु व्यापारियों को स्वरोजगार सुनिश्चित करने के लिए अभियान चला रही है.

लघु व्यापारियों ने मांगों को लेकर महापंचायत की.

चोखे लाल ने कहा कि अगर 15 दिन के भीतर नगर निगम प्रशासन ने उनकी मांगों पर अमल नहीं किया तो निगम आयुक्त के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी.

पढ़ें- 6 महीने भी नहीं टिक पाई रेलवे द्वारा बनाई गई सड़क, अधिकारियों पर लगे गंभीर आरोप

लघु व्यापारियों की महापंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि चित्रा सिनेमा के सामने रेलवे रोड के लघु व्यापारियों की मांगों के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि शहरी गरीबी रोजगार समृद्धि के लिए केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में सभी रेलवे रोड के लघु व्यापारियों को फिर से स्थापित करने के लिए लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित करना होगा.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के क्रियान्वयन में नगर निगम प्रशासन की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. चोपड़ा ने कहा कि चित्रा सिनेमा के सामने रेलवे रोड के हटाये गए लघु व्यापारियों के समर्थन में न्याय रैली निकालकर पूर्ण जन समर्थन अर्जित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details