उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: व्यापारियों ने अपनी मांगों को लेकर मंत्री का रोका काफिला, सौंपा ज्ञापन - श्रम सेवायोजन मंत्री हरक सिंह रावत

रेहड़ी-पटरी व्यापारियों ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर श्रम सेवायोजन मंत्री हरक सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा है, जिस पर मंत्री ने उनकी मांगों पर जल्द से जल्द विचार करके पूरा करने का आश्वासन दिया है.

Haridwar Small Business
Haridwar Small Business

By

Published : Jan 17, 2021, 5:41 PM IST

हरिद्वार:रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में लघु व्यापारी रेहड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स पूर्व घोषित वेंडिंग जोन में स्थापित किए जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. रविवार को हरिद्वार पहुंचे सेवायोजन मंत्री हरक सिंह रावत को लघु व्यापारियों ने एक सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. लघु व्यापारियों की मांग है कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स, आत्मनिर्भर योजना, उत्तराखंड फेरी नीति, नियमावली के नियम अनुसार गंगा के घाटों पर लघु व्यापारियों को स्वतंत्र स्वरोजगार करने की अनुमति दी जाए.

लघु व्यापारियों ने अपनी मांग को लेकर मंत्री का काफिला रोक सौंपा ज्ञापन.

हरक सिंह रावत का कहना है कि राज्य सरकार के संरक्षण में रेहड़ी-पटरी व स्ट्रीट वेंडर्स को शहरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत राज्य भर में आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा युद्धस्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं. रेहड़ी बेलवाला क्षेत्र व गंगा के घाटों पर फूल प्रसाद, गंगा जली, चूड़ी व माला बेचने वाले लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में स्थापित किए जाने को लेकर जिलाधिकारी नगर निगम प्रशासन को संयुक्त रुप से उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए जाएंगे.

लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा का कहना है कि कुंभ मेला प्रशासन द्वारा रेहड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों की आजीविका को संचालित करने के लिए समस्त कुंभ मेला क्षेत्र में वेंडिंग जोन बनाकर असंगठित क्षेत्र के रेहड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को भारत सरकार के संरक्षण में चलाया जा रहा है. योजनाओं को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत लघु व्यापारियों को व्यवस्थित किया जाना न्याय संगत होगा.

पढ़ें- सांसद प्रदीप टम्टा का बड़ा बयान, सत्ता में आते ही गैरसैंण को बनाएंगे स्थायी राजधानी

उन्होंने यह भी कहा कि रोड़ी बेलवाला क्षेत्र गंगा के घाटों पर पीढ़ी दर पीढ़ी फूल, प्रसाद, चूड़ी, बिंदी, माला बेचने वाले लघु व्यापारियों को भी कुंभ मेला आयोजन की योजनाओं को मुख्यधारा में लाकर सामाजिक सुरक्षा के साथ प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना को क्रियान्वित किया गया. कोविड-19 की वजह से बहुत से बेरोजगार लघु व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर स्वरोजगार के संसाधन उपलब्ध कराए जाने के लिए इच्छा शक्ति के साथ आगे आना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details