उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फुटपाथ, रेड़ी-पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनाने की मांग, सौंपा ज्ञापन - Sanjay Chopra

लघु व्यापारी एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष ने कुंभ मेला के दौरान फुटपाथ, रेड़ी-पटरी पर व्यापार करने वाले लोगों के लिए वेंडिंग जोन बनाने की मांग की है. कुंभ मेलाधिकारी को इस बारे में ज्ञापन सौंपा गया.

etv bharat
प्रांतीय अध्यक्ष ने कुंभ मेलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 26, 2020, 4:35 PM IST

हरिद्वार :लघु व्यापारी एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने फुटपाथ, रेड़ी-पटरी पर व्यापार करने वाले लघु व्यापारियों के लिए स्थानीय प्रशासन से वेंडिंग जोन बनाने की मांग की. इस दौरान लघु व्यापारी एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष ने कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत को ज्ञापन भी सौंपा.

वेंडिंग जोन बनाने की मांग

लघु व्यापारी एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि लघु व्यापारियों के लिए समस्त कुंभ मेला क्षेत्र में राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार पार्किंग, बस अड्डे, महामंडलेश्वर नगर आदि क्षेत्रों में वेंडिंग जोन बनाए जाने चाहिए. ताकि इन छोटे व्यापारियों की भी रोजी-रोटी चलती रहे.

कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि मेले के दौरान जिन स्थानों पर भी वेंडिंग जोन की आवश्कयकता होगी उसमें पारदर्शिता से टेंडर व्यवस्था के माध्यम से वेंडिंग जोन अलॉट किए जाएंगे. वहीं शहर में टाउन वेंडिंग कमेटी को सौंपे जाने वाले वेंडिंग जोन्स का सर्वे किया जा रहा है. जैसे ही सर्वे का काम पूरा हो जाएगा ये वेंडिंग जोन स्थापित कर कमेटी को दे दिए जाएंगे.

कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कुंभ मेला क्षेत्रों में रोजमर्रा की वस्तु सप्लाई के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को गुमटी स्टाल के माध्यम से वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किए जाने की प्रक्रिया को क्रियान्वित किया जाएगा. उन्होंने कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा मॉडल वेंडिंग जोन बनाए जाने की प्रक्रिया की जा रही है, इसी के आधार पर समस्त मेला क्षेत्रों में पार्किंग, बस अड्डा इत्यादि क्षेत्रों में भी रेड़ी-पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को चयनित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, काटा चालान

इस दौरान उन्होंने कहा रेड़ी-पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन द्वारा जो प्रतिवेदन दिया गया है उसे ध्यान में रखकर सभी लघु व्यापारियों को उनके रोजगार सुरक्षित करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा रेड़ी- पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के लिए चलाई जा रही है. उन्हीं जन कल्याणकारी योजनाओं को ध्यान में रखकर रेड़ी-पटरी के लघु व्यापारियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details