हरिद्वार:केंद्र व राज्य सरकार कुंभ मेले में शाही गंगा स्नान के लिए एसओपी में तीर्थ यात्रियों और साधु-संतों पर कुछ पाबंदियां लगा चुकी है. इसे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एक बड़ा और सुरक्षित कदम तो माना ही जा रहा है लेकिन इसे लेकर लोगों में आक्रोश भी है. आज इसके विरोध में लघु व्यापार एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने मानव श्रृखंला बनाकर सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. एसोसिएशन ने मांग की कि यूपी सरकार की तर्ज पर धार्मिक स्थलों पर तीर्थ यात्रियों को कोरोना की पाबंदी से मुक्त किया जाए.
प्रदर्शन के दौरान लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि राज्य सरकार को कोरोना से बचाव की नियम शर्तों में परिवर्तन कर आसान बनाना चाहिए, ताकि तीर्थ यात्रियों व संत महात्माओं पर कुंभ के लिए पहुंचने में कोई दिक्कत न हो. उन्होंने मांग की कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरह कुम्भ मेले में भी पाबंदी को हटाया जाए. केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा कोरोना से बचाव के महाअभियान में देश की जनता जागरूकता के साथ-साथ कोरोना से बचाव का स्वयं ही उपाय करती चली आ रही है. यदि राज्य सरकार केंद्र सरकार को यह प्रस्ताव भेजे कि देश-दुनिया और अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों को रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, हवाई अड्डे इत्यादि क्षेत्रों में कोरोना निशुल्क वैक्सीन लगाकर कुंभ मेले में भेजे तो दिक्कतें नहीं होगी और विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन कुंभ मेले को भव्य रुप दिया जा सकेगा.