उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, सिडकुल क्षेत्र में आया था सप्लाई करने - haridwar smack smuggler arrested

शिवपुर थाना पुलिस (Haridwar Shivpur Thana Police) ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि तस्कर के पास से 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई. साथ ही तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Haridwar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : May 2, 2022, 1:57 PM IST

हरिद्वार: शिवपुर थाना पुलिस (Haridwar Shivpur Thana Police) की लाख कोशिश के बाद भी नशे पर लगाम नहीं लग पा रही है. तस्कर लगातार नशे को सिडकुल में सप्लाई करते आ रहे हैं. सोमवार सुबह भी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

सोमवार सुबह डेंसो चौक क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थानाध्यक्ष सिडकुल को सूचना मिली कि एक युवक क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई करने इसी रूट से आ रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की तो अक्षय कुमार निवासी टांडा भागमल लक्सर को चेकिंग के लिए रोका, उसके कब्जे से करीब 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई.

पढ़ें-हल्द्वानी पुलिस ने नशा कारोबार का किया भंडाफोड़, 1125 इंजेक्शन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पूछताछ करने पर पता चला कि वह क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई करने आया था. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि नशा तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details