उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल - Smack smuggler arrested in Laksar

लक्सर में जीआरपी ने रेलवे स्टेशन से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 8.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Laksar
लक्सर

By

Published : Apr 3, 2022, 1:03 PM IST

लक्सर:रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने 8.30 ग्राम स्मैक बरामद की है. जीआरपी ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई ममता गोला, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार और भीष्म देव के साथ रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान प्लेटफार्म 3-4 पर एक संदिग्ध युवक की गतिविधियां देख कर उन्हें संदेह हुआ. इस पर पुलिस ने युवक को रोककर उससे पूछताछ की. पूछताछ में आरोपित के पास मादक पदार्थ होने की जानकारी मिली.
पढ़ें- हरिद्वार में कुट्टू का आटा खाने से 72 लोग को फूड प्वाइजनिंग, जांच के आदेश

इसके बाद तहसीलदार की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली गई, तो उसके पास से 8.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम ऋषभ गिरी निवासी रेवड़ी घसिया महादेव श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढ़वाल बताया है. प्रभारी थानाध्यक्ष ममता गोला ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details