लक्सरःहरिद्वार की लक्सर कोतवाली पुलिस ने हबीबपुर कुड़ी गांव में डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर हुई मारपीट के मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. जबकि फरार दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.
रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने लक्सर कोतवाली में जानकारी देते हुए बताया कि 22 मई को हबीबपुर कुड़ी गांव निवासी सरजीत सिंह के बेटे अनुज के मढ़े (मेहंदी रस्म) का आयोजन किया गया था. इस बीच रायसी गांव निवासी आकाश व अमन (सगे भाई) अपने साथियों के साथ डीजे पर मनपसंद गाना बजाने की फरमाईश करने लगे. इस दौरान आकाश और अमन की डीजे वाले के साथ बहस हो गई. धीरे-धीरे बहस झगड़े में तब्दील हो गई. झगड़े में दोनों गुट के कुछ युवक घायल हो गए.