उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुजरात के 6 तीर्थयात्री मिले कोरोना पॉजिटिव, गंगा स्नान को पहुंचे थे हरिद्वार

सावन के पहले सोमवार पर गंगा स्नान के लिए गुजरात से हरिद्वार आए 6 तीर्थयात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. रेलवे स्टेशन पर हुई जांच में इनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. सभी को कोविड केयर सेंटर भेजा गया है.

haridwar corona news
हरिद्वार में मिले संक्रमित यात्री.

By

Published : Jul 26, 2021, 2:15 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 3:00 PM IST

हरिद्वार:हरिद्वार में 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये यात्री अहमदाबाद मेल से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. बता दें कि रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों की जांच हो रही है. इसी जांच में इन यात्रियों में कोविड की पुष्टि हुई है. जीआरपी ने 108 सेवा द्वारा इन 6 यात्रियों को कोविड केयर सेंटर भेज दिया है. ये यात्री गुजरात से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे. इसी दौरान जांच में इनके कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई.

रिद्वार जीआरपी के थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि, यात्री अहमदाबाद मेल से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. निगेटिव रिपोर्ट न होने की वजह से उनका स्टेशन पर ही रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद हरिद्वार जीआरपी ने 108 सेवा के द्वारा सभी यात्रियों को कोविड सेंटर भेज दिया.

हरिद्वार में मिले संक्रमित यात्री.

हरिद्वार पुलिस अलर्ट: दरअसल, कुंभ मेले के दौरान कोरोना के केस में काफी बढ़ोत्तरी हो गई थी. इस दौरान बड़ी संख्या में फर्जी टेस्ट होने का मामला भी सामने आया. इस मामले की जांच चल रही है. हाईकोर्ट में भी मामले की सुनवाई जारी है. इसी कारण हरिद्वार में सख्ती बरती जा रही है. यात्रियों की जांच की जा रही है.

कोरोना के केस को लेकर कुंभ से हुई फजीहत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबक लिया. उन्होंने कांवड़ यात्रा को इस बार रद्द करने का फैसला लिया. हरिद्वार में कांवड़िए नहीं आएं इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गये हैं. नारसन बॉर्डर पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: रविवार को मिले 51 नए संक्रमित, 24 मरीज हुए ठीक, एक्टिव केस 637

बताते चलें कि उत्तराखंड में तेजी से कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है. रविवार को प्रदेश में 51 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जबकि, 24 लोग स्वस्थ भी हुए थे. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 637 रह गई है. वहीं, रविवार को प्रदेश में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई थी.

प्रदेश में कोरोना के अभीतक कुल 3,41,724 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 3,27,716 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, मौत की बात करें तो प्रदेश में अबतक कोरोना से कुल 7,359 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 95.90% है. वहीं, कोरोना डेथ रेट 2.15 है.

Last Updated : Jul 26, 2021, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details