उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ मामले में रुड़की मेयर सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

महिला से छोड़छाड़ मामले में कोर्ट के आदेश पर महापौर गौरव गोयल समेत 6 लोगों पर गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.

रुड़की मेयर समेत 6 पर मुकदमा दर्ज
रुड़की मेयर समेत 6 पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Feb 19, 2021, 5:58 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 8:50 PM IST

रुड़की: नगर निगम महापौर गौरव गोयल समेत 6 लोगों पर गंगनहर कोतवाली में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल रुड़की की एक महिला ने मेयर पर छेड़छाड़ और पति के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी. पुलिस तहरीर के आधार पर जांच करने में जुटी थी. महीनों गुजरने के बाद भी पीड़िता को जब इंसाफ नहीं मिला तो उसने कोर्ट में इंसाफ की गुहार लगाई. जिसके बाद न्यायालय द्वारा कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

रुड़की मेयर समेत 6 पर मुकदमा दर्ज

बीते 8 जनवरी को पीड़िता ने गंगनहर कोतवाली पुलिस में मेयर गौरव गोयल समेत अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. पीड़िता का आरोप है कि उसका पति मेयर गौरव गोयल के कार्यालय में बतौर प्रभारी काम करते थे और मेयर ने उन्हें कई माह की सैलरी नहीं दी थी. बार-बार सैलरी मांगने पर मेयर के भाई ने उनके पति को घर बुलाया और मारपीट करते हुए झूठे मुकदमे में जेल भिजवा दिया.

ये भी पढ़ें:आर्मी भर्ती रैली में लोहाघाट के युवाओं ने लगाई दौड़, 309 हुए सफल

इसी बीच मेयर ने पीड़िता को अपने कार्यालय पर बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ की. पीड़िता ने पति की जमानत के बाद मेयर समेत अन्य लोगों के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में तहरीर देकर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.

काफी समय बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने न्यायालय में इंसाफ की गुहार लगाई. महिला की याचिका पर न्यायालय ने गंगनहर कोतवाली को मेयर गौरव गोयल समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.

पीड़िता के वकील सलमान आसिफ के मुताबिक न्यायालय ने कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. जिस पर कोतवाली पुलिस ने मेयर गौरव गोयल समेत 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. रुड़की गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पूरे मामले की विवेचना जारी है.

Last Updated : Feb 19, 2021, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details