रुड़की: नगर निगम महापौर गौरव गोयल समेत 6 लोगों पर गंगनहर कोतवाली में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल रुड़की की एक महिला ने मेयर पर छेड़छाड़ और पति के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी. पुलिस तहरीर के आधार पर जांच करने में जुटी थी. महीनों गुजरने के बाद भी पीड़िता को जब इंसाफ नहीं मिला तो उसने कोर्ट में इंसाफ की गुहार लगाई. जिसके बाद न्यायालय द्वारा कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
बीते 8 जनवरी को पीड़िता ने गंगनहर कोतवाली पुलिस में मेयर गौरव गोयल समेत अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. पीड़िता का आरोप है कि उसका पति मेयर गौरव गोयल के कार्यालय में बतौर प्रभारी काम करते थे और मेयर ने उन्हें कई माह की सैलरी नहीं दी थी. बार-बार सैलरी मांगने पर मेयर के भाई ने उनके पति को घर बुलाया और मारपीट करते हुए झूठे मुकदमे में जेल भिजवा दिया.
ये भी पढ़ें:आर्मी भर्ती रैली में लोहाघाट के युवाओं ने लगाई दौड़, 309 हुए सफल