उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश एम्स: 24 घंटे में छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि - rishikesh aiims corona report

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से तीन लोग बाहरी राज्य के रहने वाले हैं, वहीं तीन लोग उत्तराखंड के हैं.

AIIMS Rishikesh
एम्स ऋषिकेश

By

Published : Jul 9, 2020, 12:20 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 1:21 PM IST

ऋषिकेश:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसमें एक महिला पश्चिम बंगाल, एक व्यक्ति नोएडा और एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वहीं, दो लोग हरिद्वार और एक ऋषिकेश निवासी हैं. इन सभी लोगों का एम्स में सैंपल लिया गया था और सभी की रिर्पोट पॉजिटिव आई है.

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में की गई सैंपलिंग में 6 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है. उन्होंने बताया कि एम्स में डी एम नेफ्रोलॉजी कोर्स की एक 30 वर्षीय महिला चिकित्सक बीती 6 जुलाई को एम्स ओपीडी में आई थी. जहां उनका कोविड सैंपल लिया गया था, जोकि पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद उन्हें एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है.

पढ़ें-खोई जमीन तलाशने में लगी कांग्रेस, त्रिवेंद्र सरकार को 'पटखनी' देंगे ये चार प्लान?

बता दें कि, पश्चिम बंगाल निवासी 30 वर्षीय महिला चिकित्सक 6 जुलाई को हावड़ा कोलकाता से ऋषिकेश आई थी. जिसके बाद से इन्हें सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश में क्वारंटाइन किया गया था. दूसरे एम्स के एनाटॉमी विभाग के 28 वर्षीय जूनियर रेजिडेंट हैं, जोकि उत्तर प्रदेश निवासी हैं. ये 6 जुलाई को नोएडा से ऋषिकेश पहुंचे. इसके बाद उसी दिन इनका कोविड सैंपल लिया गया और सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया गया था. वहीं, तीसरा मामला भी उत्तर प्रदेश का है. उत्तर प्रदेश निवासी एक 56 वर्षीय व्यक्ति बीते माह 26 जून को सड़क दुर्घटना में घायल होकर एम्स इमरजेंसी में भर्ती था, इन्हें पिछले दो दिनों से निमोनिया के लक्षण पाए गए. जिसके बाद इनका पहला कोविड सैंपल लिया गया था, जोकि नेगेटिव आया था और अब दूसरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है.

वहीं, चौथा मामला हरिद्वार के धारीवाला का है, जहां 32 वर्षीय व्यक्ति का बीती 4 जुलाई को कोविड सैंपल लिया गया. पांचवां मामला ऋषिकेश निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति का है, जिनका सैंपल 7 जुलाई को लिया गया और छठा मामला हरिद्वार के शिवालिक नगर से हैं जहां एक 61 वर्षीय व्यक्ति बुखार और खराब गले की शिकायत के साथ 7 जुलाई को एम्स ओपीडी में आए थे. जहां इनका सैंपल लिया गया. इन सभी लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Last Updated : Jul 9, 2020, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details