हरिद्वार:पथरी थाना क्षेत्र में एक ही दिन में 4 व्यक्तियों की जहरीली शराब पीने (poisonous liquor case haridwar) की वजह से मौत हो गई, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी एवं एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने थानाध्यक्ष पथरी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है. वहीं एक SIT भी गठित की गई है, जो इस मामले की जांच पड़ताल के बाद अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपेगी.
स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT investigate spurious liquor case) में ASP रेखा यादव को प्रभारी, निरीक्षक पृथ्वी सिंह रावत को विवेचक और उप निरीक्षक मनोज नौटियाल सदस्य बनाया गया है. वहीं, हरिद्वार में आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्री पर रोक न लगा पाने के चलते एसएसपी ने थानाध्यक्ष पथरी रविंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल राकेश नेगी, कॉन्स्टेबल संदीप और कॉन्स्टेबल पंकज कुमार को सस्पेंड किया है. पुलिस ने चुनाव के तीन दावेदारों पर भी शिकंजा कसा है. प्रधान पद के दावेदार त्रिलोक और डॉ विजेंद्र, वहीं क्षेत्र पंचायत के दावेदार संजय का नाम पुलिस की जांच में संदेह के घेरे में है. पुलिस ने इन तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि क्या इन लोगों ने ही वोटरों को रिझाने के लिए जहरीली शराब बंटवाई थी.
पढ़ें-तीन साल में देहरादून-हरिद्वार में तीन बड़े शराब कांड, इतने लोगों की गई जान...कौन है मौत का सौदागर?
फूलगढ़ और शिवगढ़ में जहरीली शराब का कहर:गौर हो कि कच्ची शराब पीने से गांव फूलगढ़ (Haridwar Phulgarh Village) निवासी अरुण, अमरपाल और बिरम की मौत हो गई थी. वहीं गांव शिवगढ़ में मनोज की भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई है. बताया जा रहा है कि अमरपाल की जौलीग्रांट अस्पताल (Jolly Grant Hospital) में इलाज के दौरान मौत हुई.