हरिद्वार:कोविड टेस्टिंग घोटाले मामले में बड़ा एक्शन हुआ है.मामले की जांच के लिए एसएसपी हरिद्वार ने एसआईटी गठित कर दी है. इसके लिए सीओ बुग्गावाला राकेश रावत की अध्यक्षता में 8 सदस्यों की एसआईटी बनाई गई है.
नगर कोतवाल राजेश शाह को इसमें जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. एसपी सिटी के सुपरविजन में ये एसआईटी काम करेगी. इससे पहले Kumbh Fake Corona Test फर्जीवाड़ा मामले में सीएमओ हरिद्वार की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया था.
पढ़ें-हरिद्वार कुंभ: कोरोना टेस्टिंग में महाफर्जीवाड़ा, पंजाब के इस शख्स ने खोली जांच घोटाले की पोल
हरिद्वार कुंभ मेले 2021 के दौरान हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं की एक प्राइवेट लैब द्वारा की गई कोरोना जांच सवालों के घेरे में है. कुंभ मेले के दौरान किए गए 1 लाख कोरोना टेस्ट रिपोर्ट फर्जी मिले हैं. प्राइवेट लैब द्वारा फर्जी तरीके से श्रद्धालुओं की जांच कर कुंभ मेला प्रशासन को लाखों रुपए का चूना लगाने का प्रयास किया गया है. इस प्राइवेट लैब द्वारा एक ही फोन नंबर को कई श्रद्धालुओं की जांच रिपोर्ट में डाला गया है.