उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार कुंभ कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े की जांच के लिए एसआईटी गठित - Corona testing fraud in Haridwar Kumbh

हरिद्वार कुंभ में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट फर्जीवाड़े की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है.

sit-formed-to-investigate-haridwar-kumbh-corona-testing-fraud
हरिद्वार कुंभ कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े की जांच के लिए एसआईटी गठित

By

Published : Jun 18, 2021, 8:21 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 8:18 AM IST

हरिद्वार:कोविड टेस्टिंग घोटाले मामले में बड़ा एक्शन हुआ है.मामले की जांच के लिए एसएसपी हरिद्वार ने एसआईटी गठित कर दी है. इसके लिए सीओ बुग्गावाला राकेश रावत की अध्यक्षता में 8 सदस्यों की एसआईटी बनाई गई है.

नगर कोतवाल राजेश शाह को इसमें जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. एसपी सिटी के सुपरविजन में ये एसआईटी काम करेगी. इससे पहले Kumbh Fake Corona Test फर्जीवाड़ा मामले में सीएमओ हरिद्वार की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया था.

हरिद्वार कुंभ कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े की जांच के लिए एसआईटी गठित.

पढ़ें-हरिद्वार कुंभ: कोरोना टेस्टिंग में महाफर्जीवाड़ा, पंजाब के इस शख्स ने खोली जांच घोटाले की पो

हरिद्वार कुंभ मेले 2021 के दौरान हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं की एक प्राइवेट लैब द्वारा की गई कोरोना जांच सवालों के घेरे में है. कुंभ मेले के दौरान किए गए 1 लाख कोरोना टेस्ट रिपोर्ट फर्जी मिले हैं. प्राइवेट लैब द्वारा फर्जी तरीके से श्रद्धालुओं की जांच कर कुंभ मेला प्रशासन को लाखों रुपए का चूना लगाने का प्रयास किया गया है. इस प्राइवेट लैब द्वारा एक ही फोन नंबर को कई श्रद्धालुओं की जांच रिपोर्ट में डाला गया है.

पढे़ं-Kumbh Fake Corona Test: गिरफ्तारी से बचने के लिए HC पहुंची मैक्स कॉरपोरेट सर्विस

जिसके बाद से ही लगातार इस मामले में एक्शन लिये जा रहे हैं. पहले इस मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर हरिद्वर सीएमओ ने मैक्स कॉरपोरेट सर्विस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. अब इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है.

क्या कह रहे पुलिस के अधिकारी

एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और एक एसआईटी गठित की है. एसआईटी के कार्य का पर्यवेक्षण एसपी सिटी द्वारा किया जाएगा और एसआईटी के नेतृत्व सीओ बुग्गावाला राकेश रावत द्वारा किया जा रहा है. इसमें दो इंस्पेक्टर एक कोतवाली निरीक्षक जांच अधिकारी होंगे. वहीं एक इंस्पेक्टर और तीन सब इंस्पेक्टर लगा रखे हैं. जिनमें एक लेडी सब इंस्पेक्टर है और उसमें एक एसओजी के प्रभारी उनकी टीम के साथ लगा रखा है. मामले में जो भी बातें सामने आएंगी उसकी पड़ताल की जाएगी.

Last Updated : Jun 19, 2021, 8:18 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Haridwar

ABOUT THE AUTHOR

...view details