उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में खुलीं शराब की दुकानें, समय से पहले ही लग गई लाइन

आज हरिद्वार जनपद में शराब की दुकानों को खोल दिया गया है. सुबह सात से शाम चार बजे तक शराब की दुकानें खुली रहेंगी.

shop
हरिद्वार

By

Published : May 5, 2020, 12:58 PM IST

Updated : May 25, 2020, 5:19 PM IST

हरिद्वार:शासन के निर्देश के बाद जिले में शराब की दुकानों को खोल दिया गया है. शराब की दुकानों पर सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी. दुकानों के खुलने का समय सुबह सात से शाम चार बजे तक का है. समय से पहले ही लोग बड़ी संख्या में शराब खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंच गए. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शराब की दुकानों के बाहर पुलिस को तैनात किया गया है. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर व्यवस्थित तरीके से शराब खरीदते दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें:बाजारों में उमड़ी भीड़, छूट मिलते ही भूल गये सोशल डिस्टेंसिंग

जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि गाइडलाइन का पालन करते हुए हरिद्वार जनपद में सभी दुकानें खोल दी गई हैं. एक व्यक्ति को दो से अधिक बोतल नहीं दी जा रही हैं, ताकि बाकी व्यक्तियों को भी शराब मिल सके. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए सभी शराब की दुकानों के बाहर निशान बनाए गए हैं जिसका लोगों द्वारा पालन भी किया जा रहा है. सैनिटाइजर और मास्क का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

Last Updated : May 25, 2020, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details