हरिद्वार: कांवड़ मेला समाप्त होते ही बहादराबाद थाना क्षेत्र में चोरों ने 7 दुकानों में सेंधमारी कर पुलिस को सीधी चुनौती दी है. चोरों ने इन दुकानों मे लगे टीन शेड उखाड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में दुकानदारों ने बहादराबाद थाना पुलिस को तहरीर दे दी है, जिसके बाद अब पुलिस इन मामलों में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.
कानून व्यवस्था का यह हाल तब है जब कल रात तक शहर में जगह जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था कांवड़ियों की मंगलवार को आवाजाही को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस को नहीं हटाया गया था. दुकानों के बाहर दुकानदार चौकीदार की तैनाती सिर्फ इसीलिए करते हैं, ताकि उनकी दुकानें सुरक्षित रहें और चोर उन में सेंधमारी न कर सके, लेकिन बहादराबाद के मुख्य बाजार में स्थित बाजार चौकी से फलान भर की दूरी पर स्थित एक खोखा मार्केट में अज्ञात चोरों ने चौकीदार के होते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. जिन दुकानों में आधी रात के बाद चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया उस से बहादराबाद इलाके का सर्वाधिक महत्वपूर्ण चौराहा और पुलिस की रिपोर्टिंग चौकी चंद कदमों की ही दूरी पर स्थित है. बावजूद इसके न तो पुलिस को इस चोरी की घटना की भनक लगी और ना ही दुकानों के बाहर चौकीदारी कर रहे चौकीदार को.
पढ़ें-पिता ने जिस शादीशुदा बॉयफ्रेंड पर दर्ज कराया रेप का मुकदमा, बेटी उसी के साथ रहने पर अड़ी