हरिद्वार: कोरोना मामारी के बढ़ते प्रकोप के असर ने धर्मनगरी हरिद्वार के बाजारों में होली की रौनक फीकी कर दी है. कोरोना के खौफ से लोग बाजारों का रुख करने से कतरा रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि 2 दिन बाद होली का त्योहार है और लोग कोरोना के डर से बाजारों में खरीदारी करने नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में उनका सामान नहीं बिकने से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
हरिद्वार में कोरोना महामारी के कारण बाजारों की रंगत फीकी पड़ गई है. लोग खरीदारी करने के लिए बहत कम ही बाजारों का रुख कर रहे हैं. लोग कोरोना को लेकर खौफजदा हैं. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है होली हमारा धार्मिक पर्व है इस लिए हम होली अवश्य मनाएंगे. लेकिन सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करते हुए ही होली खेलेंगे.