हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के उत्तरी क्षेत्र में लोगों ने अस्पताल निर्माण की मांग को लेकर रविवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया. जिसमें स्थानीय पार्षदों समेत पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे. इस दौरान लोगों ने राज्य सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया. लोगों ने कहा कि पिछले दस सालों से सरकार लगातार उनकी उपेक्षा कर रही है.
बता दें कि हरिद्वार के रहवासी पिछले कई सालों से अस्पताल की मांग कर रहे हैं. लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी आज तक उनकी ये मांग पूरी नहीं हो पाई है. प्रशासनिक अधिकारियों के गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण आजतक अस्पताल तक का रास्ता साफ नहीं हो पाया है.