उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिडकुल पुलिस ने बाइक चोर को दबोचा, चोरी की 4 मोटरसाइकिल बरामद - Theft incidents increased in Haridwar

हरिद्वार में सिडकुल पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने तीन अन्य बाइक चोरी करने की बात कुबूली. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 4 बाइक बरामद की हैं.

Sidcul police caught a theft accused
सिडकुल पुलिस ने बाइक चोर को दबोचा

By

Published : Feb 25, 2022, 4:34 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी में इन दिनों वाहन चोरों का आतंक है. क्षेत्र में वाहन चोर लगातार सक्रिय बने हुए हैं. इस पर कार्रवाई करते हुए सिडकुल पुलिस ने एक आरोपी को चेकिंग के दौरान चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हाल ही में इलाके से उसने तीन अन्य बाइक भी चोरी की थीं, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है.

हरिद्वार पुलिस पहले चुनाव और अब कांवड़ मेले में आ रही कांवड़ियों की भीड़ को नियंत्रित करने में लगी है. इस कारण अधिकतर फोर्स व्यस्त है. पुलिस की इसी व्यस्तता का फायदा चोर उठाने में लगे हैं. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातें बीते कुछ दिनों में बढ़ी हैं. हालांकि पुलिस कई वारदातों का खुलासा भी कर रही है. सिडकुल थाना क्षेत्र के राजा बिस्किट चौक पर बीती रात चेकिंग के दौरान पुलिस को देख एक बाइक सवार भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा कर धर दबोचा.
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में चोरों ने 4 दुकानों में लगाई सेंध, लाखों की नकदी पर किया हाथ साफ

पुलिस ने आरोपी अंकुर निवासी ग्राम रावली महदूद सिडकुल के पास से हाल ही में चुराई गई बाइक भी बरामद की. थाने लाकर पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इससे पहले वह तीन और बाइक भी चोरी कर चुका है, लेकिन अभी तक वे बिकी नहीं हैं. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने छिपाकर रखी गई अन्य तीन बाइक भी बरामद कर ली हैं.

क्या कहती है पुलिस: सिडकुल थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने कहा चेकिंग के दौरान शातिर चोर हमारे हत्थे चढ़ा, जिसके पास से चोरी की बाइक मिली है. आरोपी की निशानदेही पर चुराई गए तीन अन्य बाइक भी पुलिस ने रिकवर की हैं. आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details