हरिद्वार:सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन और हरिद्वार इंडस्ट्री एसोसिएशन उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने पुलिस महानिरीक्षक कुंभ मेला 2021 संजय गुंज्याल से मेला नियंत्रण भवन के सभागार में मुलाकात की. इस दौरान आगामी स्नान पर्वों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 300 थर्मल स्क्रीनिंग गन, मास्क और सैनिटाइजर के पाउच आईजी कुंभ को दिए.
एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने बताया कि एसोसिएशन सामाजिक सरोकार और समाज सेवा से जुड़े कार्यों को करती रहती है. उसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए एसोसिएशन कुंभ मेला में अपना यथासंभव योगदान दे रही है. वर्तमान में कुंभ मेला पुलिस को दी गई थर्मल गन, मास्क और सैनिटाइजर कुंभ स्नान पर्वों पर कोरोना संक्रमित व्यक्ति को ढूंढने और संक्रमण को रोकने में काफी मददगार साबित होगी. भविष्य में भी एसोसिएशन लगातार कुंभ मेले में यथासंभव सहयोगी करती रहेगी.