उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ने IG कुंभ को दिए थर्मल स्क्रीनिंग गन और मास्क - thermal screening guns

उत्तराखंड के हरिद्वार में सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन और हरिद्वार इंडस्ट्री एसोसिएशन उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने पुलिस महानिरीक्षक कुंभ मेला 2021 संजय गुंज्याल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए 300 थर्मल स्क्रीनिंग गन, मास्क और साैनिटाइजर के पाउच प्रदान किए.

बैठक.
बैठक.

By

Published : Feb 25, 2021, 4:04 PM IST

हरिद्वार:सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन और हरिद्वार इंडस्ट्री एसोसिएशन उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने पुलिस महानिरीक्षक कुंभ मेला 2021 संजय गुंज्याल से मेला नियंत्रण भवन के सभागार में मुलाकात की. इस दौरान आगामी स्नान पर्वों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 300 थर्मल स्क्रीनिंग गन, मास्क और सैनिटाइजर के पाउच आईजी कुंभ को दिए.

एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने बताया कि एसोसिएशन सामाजिक सरोकार और समाज सेवा से जुड़े कार्यों को करती रहती है. उसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए एसोसिएशन कुंभ मेला में अपना यथासंभव योगदान दे रही है. वर्तमान में कुंभ मेला पुलिस को दी गई थर्मल गन, मास्क और सैनिटाइजर कुंभ स्नान पर्वों पर कोरोना संक्रमित व्यक्ति को ढूंढने और संक्रमण को रोकने में काफी मददगार साबित होगी. भविष्य में भी एसोसिएशन लगातार कुंभ मेले में यथासंभव सहयोगी करती रहेगी.

आईजी कुंभ ने सिडकुल एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि एसोसिएशन कुंभ मेले के आयोजन में एक महत्वपूर्ण स्टेक होल्डर होने के साथ-साथ मानवीय कार्यों में भी काफी सहयोग कर रही है. भविष्य में भी कुंभ के दौरान कुंभ मेला पुलिस अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ-साथ एसोसिएशन के सहयोग से सुरक्षित और सकुशल कुंभ कराने के लिए कृत संकल्पित है.

इसे भी पढे़ं-बैरागी अखाड़ों के संतों की नाराजगी दूर करने की कोशिश, सरकार पर फैसले थोपने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details