उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Haridwar Suicide: बीमार बुजुर्ग ने अस्पताल में भर्ती होने से पहले की आत्महत्या, घर में शोक की लहर

टेंशन और डिप्रेशन जानलेवा साबित हो रहे हैं. हरिद्वार में एक बीमार बुजुर्ग को उनके परिजन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. इससे उनके परिवार में शोक की लहर है.

Haridwar Suicide
हरिद्वार आत्महत्या

By

Published : Mar 20, 2023, 11:52 AM IST

हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार में आत्महत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कोई पढ़ाई के तनाव में मौत को गले लगा रहा है तो कोई आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर रहा है. कोई बीमारी से परेशान होकर अपनी जान दे रहा है. कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग ने अपनी बीमारी से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया. जब तक परिजन बुजुर्ग को लेकर अस्पताल पहुंचे और उपचार शुरू किया उसकी सांसें उनका साथ छोड़ गईं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

हरिद्वार में बुजुर्ग ने की आत्महत्या: ज्वालापुर क्षेत्र में बीमारी से परेशान एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया है. कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेजपाल (67 वर्ष) पुत्र जोतिराम निवासी आंबेडकरनगर ज्वालापुर ने रविवार देर रात को जानलेवा पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई.
ये भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में कैंपिंग को आई नवविवाहिता गंगा तट से लापता, खोजबीन जारी

आज ही बुजुर्ग को इलाज के लिए कराना था भर्ती: तत्काल उनका पुत्र कुंवरपाल पिता को कनखल स्थित अस्पताल में लेकर पहुंचा. वहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि तेजपाल काफी समय से बीमार चल रहा था. इलाज के लिए रविवार को ही उन्हें अस्पताल में परिजन भर्ती कराने वाले थे. लेकिन तनाव में आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details