उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोर्ट की फटकार पर पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा, लापता छात्रा का नहीं मिला सुराग - कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत

हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में जून महीने में गंगा में नहाते समय एक युवक की मौत हो गई थी. मामले में परिजनों ने हत्या का शक जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने हत्या का केस दर्ज नहीं किया. अब कोर्ट की फटकार पड़ी तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. उधर, लापता छात्रा का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

Haridwar Girl Missing
हरिद्वार पुलिस

By

Published : Nov 21, 2022, 7:01 PM IST

हरिद्वारःआखिरकार कोर्ट के आदेश के बाद श्यामपुर थाना पुलिस ने युवक की मौत मामले में उसके दोस्तों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले में गहनता से जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है. परिजनों का आरोप था कि उनके छोटे भाई को घर से बुलाकर उसकी हत्या की गई है. उधर, लापता स्कूली छात्रा का कुछ पता नहीं चल पाया है. मामले में पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश तेज कर दी है.

दरअसल, बीती 8 जून को ज्वालापुर क्षेत्र से कुछ युवक श्यामपुर गंगा नहाने आए थे. इस दौरान गंगा में नहाते समय तीन युवक तेज धारा में बह गए थे. इनमें से दो युवकों को तो लोगों ने डूबने से पहले ही गंगा से बाहर निकाल दिया था, जबकि लोधा मंडी ज्वालापुर निवासी अनिल गंगा की तेज धारा में बह गया था. दो दिन बाद गोताखोरों ने उसके शव को बरामद कर लिया था.

उस समय भी परिजनों ने अनिल के दोस्तों पर हत्या कर शव को गंगा में फेंकने का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया था. जिसके बाद परिजनों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. अब कोर्ट ने श्यामपुर पुलिस को फटकार लगाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंःहल्‍द्वानी में बैंक का एटीएम तोड़कर लूट का प्रयास, हेलमेट पहनकर घुसा था चोर

श्यामपुर थाना पुलिस के मुताबिक, सलोनी निवासी लोधामंडी ज्वालापुर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके छोटे भाई अनिल से अजय, बॉबी, आशीष, बादल, दीपक, आकाश, गौतम निवासीगण लोधा मंडी, सुनील उर्फ टाइगर निवासी लाटोवाली कनखल, आशीष निवासी रंजिश रखते थे. आरोप है कि बीते आठ जून को षड्यंत्र कर उसे घर से बुलाकर ले गए थे. शाम को इन लोगों ने ही परिजनों को सूचना दी थी कि उनका भाई गंगा में नहाते समय डूब गया है. बीती 10 जून को श्यामपुर गंग नहर से उसका शव बरामद हुआ था.

उन्होंने आरोप लगाया कि अनिल की हत्या की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी शरीर पर चोटों की पुष्टि हुई थी. इस मामले में श्यामपुर थाने के बाद एसएसपी कार्यालय में शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. श्यामपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

हरिद्वार में लापता छात्रा का नहीं मिला कोई सुराग:कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में बीती 9 दिन पहले 19 वर्षीया छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. जिस पर पुलिस ने उसकी गुमशुदगी को अपहरण में तरमीम कर उसकी तलाश तेज कर दी है. नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि युवती की तलाश (Haridwar Girl Missing) की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details