उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्यामपुर पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, सामान भी बरामद - हरिद्वार क्राइम न्यूज

श्यामपुर थाना पुलिस ने बाइक और मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी के कब्जे से पुलिस को चोरी की मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

Haridwar latest news
Haridwar latest news

By

Published : Oct 30, 2022, 9:17 PM IST

हरिद्वार:पिछले कई दिनों से हरिद्वार के कई थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर हड़कंप मचाने वाले शातिर चोर को आखिरकार श्यामपुर पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपी ने श्यामपुर, कनखल और सिडकुल क्षेत्र में मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. ऐसे में पुलिस ने आरोपी से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. आरोपी के कब्जे से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

शहर के तीन थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि एजाज निवासी पीठ बाजार श्यामपुर की बस अड्डे से मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई थी. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए एसओ विनोद थपलियाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.

पढ़ें-हाथियों की रिहायशी इलाके में चहलकदमी से लोग खौफजदा, देखें वीडियो

वहीं, रविवार को एसओ एवं चंडी चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान टीम के साथ बाहर पीली तिराहा मुख्य मार्ग पर चेकिंग‌ कर रहे थे. इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया लेकिन पुलिस को देख सवार ने बाइक को दौड़ा दिया. जिसके बाद पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर उसे धर दबोचा.

पूछताछ में आरोपी ने मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन चोरी की घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है. आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन बरामद किए गए. आरोपी ने अपना नाम अरबाज खान निवासी आवास विकास कालोनी कोतवाली जसपुर उधमसिंहनगर बताया है. जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details