हरिद्वार:पिछले कई दिनों से हरिद्वार के कई थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर हड़कंप मचाने वाले शातिर चोर को आखिरकार श्यामपुर पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपी ने श्यामपुर, कनखल और सिडकुल क्षेत्र में मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. ऐसे में पुलिस ने आरोपी से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. आरोपी के कब्जे से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
शहर के तीन थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि एजाज निवासी पीठ बाजार श्यामपुर की बस अड्डे से मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई थी. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए एसओ विनोद थपलियाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.