उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में 500 लोगों को मिला मोक्ष! गंगा में विसर्जित की गई अस्थियां - गंगा में विसर्जित की गई अस्थियां

श्रीनाथ गौशाला चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर के अध्यक्ष संतोष जायसवाल हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने लावारिस और निराश्रित लोगों की अस्थियों को पूरे विधि विधान के साथ पूजन कर गंगा में प्रवाहित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 15, 2023, 5:19 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 7:32 PM IST

गंगा में विसर्जित की गई अस्थियां.

हरिद्वारःराजस्थान के जयपुर से आए श्रीनाथ गौशाला चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर के अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने लगभग 500 लावारिस लोगों की अस्थियों को हरकी पैड़ी पर पूरे विधि विधान के साथ गंगा पर प्रवाहित किया. श्रीनाथ गौशाला चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर 2011 से लगातार लावारिस अस्थियों को एकत्र कर गंगा में प्रवाहित करने का काम कर रहा है, ताकि निराश्रित और लावारिस लोगों की आत्मा को शांति और मोक्ष मिल सके.

निराश्रित और लावारिस लोगों की अस्थियां एकत्र कर हरिद्वार लाकर हरकी पैड़ी पर पूरे विधि विधान के साथ गंगा में प्रवाहित करने वाली संस्था के अध्यक्ष संतोष जायसवाल का कहना है कि उनकी संस्था श्रीनाथ गौशाला चैरिटेबल ट्रस्ट 2011 से यह कार्य कर रही है. उनकी संस्था अब तक लगभग 7 हजार लोगों की अस्थियां गंगा में प्रवाहित कर चुकी है. उन्होंने बताया कि उनकी संस्था लावारिस बॉडी को मोर्चरी से लाती है और श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार कराकर अस्थियां हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंगा में विसर्जित करती है.

हरिद्वार के समाजसेवा डॉ. विशाल गर्ग कहते हैं कि श्रीनाथ गौशाला चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर हर साल लावारिस अस्थियां लेकर हरिद्वार आता है. इस बार लगभग 500 लावारिस अस्थियों को लाया गया है. संस्था जो अस्थियां गंगा में प्रवाहित करता है उससे निराश्रित और लावारिस लोगों की आत्मा को मोक्ष मिलता है. संस्था द्वारा किया जा रहा कार्य पूण्य योग्य है.
ये भी पढ़ेंःKanwar Yatra 2023: उत्तराखंड पहुंचेंगे 3 करोड़ से ज्यादा कांवड़िए, केंद्र से मांगी 12 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स
ये भी पढ़ेंः9,216 लोगों को मिला मोक्ष! हरिद्वार गंगा में कोरोना काल की अस्थियां हुईं प्रवाहित

Last Updated : Jun 15, 2023, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details