उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धर्मनगरी में धर्म के नाम रहा पूरा दिन, श्रीगंगा सभा ने हरकी पैड़ी पर फहरायी धर्मध्वजा - dharmdhwaja installed at harki pauri

विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर आज श्रीगंगा सभा द्वारा कुंभ पर्व की शुरुआत के प्रतीक धर्मध्वजा की स्थापना की गई. इससे पूर्व गंगा सभा द्वारा धर्मध्वजा यात्रा निकाली गई, जिसमें नगर कीर्तन, बैंड बाजे और कई तरह की झांकियां थीं. यात्रा हरकी पैड़ी पर पहुंचने के बाद गंगा पूजन कर धर्मध्वजा फहराई गई.

श्रीगंगा सभा ने हरकी पैड़ी पर फहरायी धर्मध्वजा
श्रीगंगा सभा ने हरकी पैड़ी पर फहरायी धर्मध्वजा

By

Published : Feb 25, 2021, 5:40 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 10:45 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी में आज का दिन धर्म के नाम रहा. जहां एक ओर निरंजनी अखाड़े में रमता पंचों का नगर प्रवेश हुआ तो वहीं बड़ा उदासीन अखाड़े की ओर से श्रीचंद्राचार्य चौक का लोकार्पण हुआ. इसके साथ ही गंगा सभा के तीर्थ पुरोहित समाज ने कुंभ की शुरुआत के तौर पर हरकी पैड़ी पर धर्मध्वजा फहराई. इससे पहले गंगा सभा ने धर्मध्वजा यात्रा निकाली जो कुसा घाट से प्रारंभ होकर हरकी पैड़ी पर आकर संपन्न हुई.

श्रीगंगा सभा ने हरकी पैड़ी पर फहरायी धर्मध्वजा

विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर आज श्रीगंगा सभा द्वारा कुंभ पर्व की शुरुआत के प्रतीक धर्मध्वजा की स्थापना की गई. इससे पूर्व गंगा सभा द्वारा धर्मध्वजा यात्रा निकाली गई जिसमें नगर कीर्तन, बैंड बाजे और कई तरह की झांकियां थीं. यात्रा हरकी पैड़ी पर पहुंचने के बाद गंगा पूजन कर धर्मध्वजा फहराई गई.

ये भी पढ़ें:पहाड़ में महिलाओं के कंधों से बोझ कम करेगी CM घस्यारी योजना, जानें फायदे

इस दौरान गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ट ने कहा कि आज हरकी पैड़ी पर धर्मध्वजा स्थापित होना सबके लिए ऐतिहासिक क्षण है, जो मां गंगा से जुड़ी आस्था को दर्शाता है. इसी के साथ श्री गंगा सभा द्वारा औपचारिक तौर पर महाकुंभ 2021 की शुरुआत की जा चुकी है.

गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने बताया कि सभी अखाड़े हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर आकर गंगा में स्नान करते हैं. ऐसे में हरकी पैड़ी पर धर्मध्वजा की स्थापना विशेष महत्व रखती है. प्रत्येक कुंभ में गंगा सभा द्वारा धर्मध्वजा स्थापना की जाती है.

Last Updated : Feb 25, 2021, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details