हरिद्वार: धर्मनगरी में आज का दिन धर्म के नाम रहा. जहां एक ओर निरंजनी अखाड़े में रमता पंचों का नगर प्रवेश हुआ तो वहीं बड़ा उदासीन अखाड़े की ओर से श्रीचंद्राचार्य चौक का लोकार्पण हुआ. इसके साथ ही गंगा सभा के तीर्थ पुरोहित समाज ने कुंभ की शुरुआत के तौर पर हरकी पैड़ी पर धर्मध्वजा फहराई. इससे पहले गंगा सभा ने धर्मध्वजा यात्रा निकाली जो कुसा घाट से प्रारंभ होकर हरकी पैड़ी पर आकर संपन्न हुई.
विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर आज श्रीगंगा सभा द्वारा कुंभ पर्व की शुरुआत के प्रतीक धर्मध्वजा की स्थापना की गई. इससे पूर्व गंगा सभा द्वारा धर्मध्वजा यात्रा निकाली गई जिसमें नगर कीर्तन, बैंड बाजे और कई तरह की झांकियां थीं. यात्रा हरकी पैड़ी पर पहुंचने के बाद गंगा पूजन कर धर्मध्वजा फहराई गई.