राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे हरिद्वार के संत हरिद्वार: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय आज हरिद्वार पहुंचे. इसी बीच उन्होंने 2024 में अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संतों को मौखिक तौर पर निमंत्रण दिया है. इसी बीच अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने चंपत राय की तुलना भगवान राम के भक्त हनुमान से की है.
2024 अयोध्या आने का दिया न्योता:बता दें कि रविवार को हरिद्वार पहुंचे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सबसे पहले निरंजनी अखाड़े पहुंचे, जहां उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी से मुलाकात की और उन्हें 2024 के जनवरी माह में अयोध्या आने का न्योता दिया.
ये भी पढ़ें:PM के परिवारवाद बयान का संत समाज ने किया समर्थन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया सच्चा नेता
मंदिर के प्रथम तल की छत का 80% कार्य पूर्ण:श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 2024 में मकर संक्रांति के बाद और गणतंत्रता दिवस से पहले यानी 16 जनवरी से 24 जनवरी के बीच किसी भी शुभ तारीख में श्री राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. उन्होंने बताया कि राम मंदिर दो मंजिला है और मंदिर के प्रथम तल की 80% छत का कार्य पूरा हो चुका है. उन्होंने बताया कि संतों को मौखिक तौर पर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने का न्योता दे रहे हैं. हालांकि विधिवत न्योता नवंबर के बाद ही संभव हो पाएगा.
ये भी पढ़ें:अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने नीलकंठ मंदिर में की पूजा अर्चना