हरिद्वार: इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तिथि को लेकर भी असमंजस की स्थिति (exact date of Janmashtami 2022) बनी हुई है. पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami 2022) दो दिन 18 और 19 अगस्त 2022 गुरुवार-शुक्रवार को बताई गई है. जिससे लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपकी इस असमंजस की स्थिति को पंडित मनोज शास्त्री दूर कर आपको सही तारीख और मुहूर्त बताएंगे.
रक्षाबंधन की तरह इस बार जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में कोई 18 अगस्त को जन्माष्टमी बता रहे हैं तो कोई 19 अगस्त को. ऐसे में किस दिन जन्माष्टमी मनानी चाहिए और किस दिन जन्माष्टमी का व्रत करना चाहिए, इस पर पंडित मनोज शास्त्री ने पूरे विस्तार पूर्वक जानकारी दी. पंडित मनोज शास्त्री ने बताया कि जन्माष्टमी को लेकर किसी भी तरह के भ्रम में रहने की आवश्यकता नहीं है. जन्माष्टमी का त्योहार गृहस्थ लोगों के लिए 18 अगस्त है और वहीं मठ मंदिरों में और जहां पर भी भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाएगा वहां पर 19 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा.
पढ़ें-कुमाऊं में बिरुड़ पंचमी की धूम, जानिए सातू-आठू का क्या है महत्व