उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में दिखी कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मनमोहन के स्वागत में मोहक सजे मठ और मंदिर

हरिद्वार में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही. धर्मनगरी के मठ मंदिरों में जन्माष्टमी पर हर्षोल्लास दिखाई दिया. हरिद्वार के मठों मंदिरों की सजावट देखने लायक थी. कोरोना के 2 साल बाद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर आम लोग भी उत्साहित नजर आए.

Shri Krishna Janmashtami
कृष्ण जन्माष्टमी

By

Published : Aug 19, 2022, 7:49 AM IST

Updated : Aug 19, 2022, 9:21 AM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम दिखाई दी. यहां के प्राचीन मठों, मंदिरों और आश्रमों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कोरोना के 2 साल के बाद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ऐसी रौनक देखने को मिली है. हरिद्वार के कनखल स्थित बड़ा उदासीन अखाड़े के परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कई झांकियां पेश की गईं.

कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक झांकियां पेश की गईं. इन झांकियों में भगवान श्रीकृष्ण के प्रमुख जीवन चरित्रों को दर्शाया गया है. बड़ा उदासीन अखाड़े को इस दौरान भव्य तरीके से सजाया गया. साधु संतों में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उत्साह देखा गया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, पुलिस लाइन के कृष्णोत्सव में CM धामी हुए शामिल

वहीं बड़ा अखाड़ा के कोठारी महंत दामोदर दास ने बताया कि 2 साल बाद कोरोना के बाद जन्माष्टमी का आयोजन अखाड़े में किया गया है. जिसको लेकर सभी बहुत ही उत्साहित रहे. वहीं लोग भी बड़े ही चाव से अपने घरों से निकलकर जन्माष्टमी देखने अखाड़े में आए. हम भगवान श्रीकृष्ण से बस यही प्रार्थना करेंगे कि वह इसी तरह अपना आशीर्वाद सब पर बनाए रखें.

जन्माष्टमी 2022

कनखल में है राधा श्रीकृष्ण मंदिर:हरिद्वार के कनखल में स्थित राधा श्रीकृष्ण मंदिर में शिव राधा के रूप में और पार्वती कृष्ण भगवान के रूप में विराजमान हैं. मान्यता है कि अविवाहित अगर सच्चे मन से 40 दिन तक मंदिर में भगवान राधा कृष्ण की पूजा करता है तो विवाह में आ रही बाधा दूर होती है. श्रद्धालुओं की मान्‍यता है कि इस राधा श्रीकृष्ण मंदिर में मांगी गई हर मुराद पूरी होती है.

हरिद्वार में जन्माष्टमी की झांकी

जन्माष्टमी को लेकर कन्फ्यूजन रहा: जन्माष्टमी वैसे तो हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. लेकिन इस बार जन्माष्टमी की सही तिथि को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति बनी रही. ऐसे में कहीं 18 अगस्त तो जन्माष्टमी मनायी गई. कहीं 19 अगस्त को यानी आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है. श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में अष्टमी तिथि में हुआ था. ऐसे में इस साल अष्टमी तिथि आज यानी 19 अगस्त को पड़ रही है. इस कारण जन्माष्टमी आज मनाई जा रही है. मथुरा और वृंदावन में 19 अगस्त यानी आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: बैडमिंटन कोर्ट पर CM धामी चिड़िया उड़ाते आए नजर, युवा खिलाड़ियों के साथ आजमाए हाथ

Last Updated : Aug 19, 2022, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details