नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन गौतम और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने किया गंगा पूजन. हरिद्वार:विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी की देखरेख करने वाली संस्था श्री गंगा सभा के चुनाव में इस बार नितिन गौतम को श्रीगंगा सभा का अध्यक्ष और तन्मय वशिष्ठ को दोबारा महामंत्री चुना गया है. चुनाव जीतने के बाद नितिन गौतम और तन्मय वशिष्ठ ने आज गंगा पूजन कर पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि हरिद्वार के जिन तीर्थ पुरोहितों ने उन पर विश्वास जताकर इसपर कबिज किया है, उस विश्वास पर वो खरा उतरेंगे और देश-विदेश से हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को हर की पैड़ी पर बेहतर सुविधाएं देंगे.
नितिन गौतम ने कहा कि आने वाले समय में हरकी पैड़ी पर होने वाली गंगा आरती को और भी दिव्य और भव्य रूप प्रदान किया जाएगा. इसी के साथ ही गंगा सभा द्वारा अब धार्मिक कार्यों में और वृद्धि लाई जाएगी, जो गंगा सभा से जुड़े कथावाचक या फिर धर्म का प्रचार-प्रसार करने वाले हैं, उनको गंगा सभा सहयोग करेगी और धर्म का प्रचार प्रसार करेगी. सभा अधिक से अधिक धार्मिक कार्य करवाएगी.
महामंत्री तन्मय वशिष्ट ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले गंगा सभा ने हरकी पैड़ी के आसपास के कई घाट गोद लिए हैं, जिन पर सौंदर्यीकरण का कार्य गंगा सभा द्वारा जल्द कराया जाएगा. इसके साथ ही जो भी नई शुरुआत पिछले कार्यकाल में हमारे द्वारा की गई थी, उन सभी शुरुआतों को और बेहतर रूप देने का प्रयास करेंगे.
उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी की मर्यादा और हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं जिनके लिए मां गंगा की आरती विशेष महत्व रखती है, उसे और भव्य रूप देने का कार्य किया जाएगा. इसी के साथ अब सोशल मीडिया पर भी विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी की आरती को और बेहतर ढंग से दिखाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Haridwar News: श्री गंगा सभा का परिणाम घोषित, तन्मय वशिष्ठ गुट ने लहराया परचम
18 जनवरी को हुआ था चुनाव:18 जनवरी, 2023 को धर्मनगरी की सबसे बड़ी संस्था श्री गंगा सभा की चुनाव प्रक्रिया ज्वालापुर स्थित मालवीय धाम में संपन्न हुई थी. श्री गंगा सभा के त्रिवार्षिक चुनाव में 758 मतदाताओं में से 724 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. महामंत्री तन्मय वशिष्ठ को कुल 400 वोट मिले और उन्होंने 153 वोटों से जीत हासिल की. अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम को कुल 431 वोट मिले. नितिन ने 235 वोटों से जीत हासिल की. सभापति पद पर कृष्ण कुमार ठेकेदार को कुल 351 वोट मिले, उन्होंने 60 वोटों से जीत हासिल की.