रुड़की: खानपुर रेंज के जंगल में वनविभाग कर्मी और ठेकेदार के बीच हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया है. इस दौरान हुई गोलीबारी में एक मजदूर को गोली के छर्रे लगे हैं, जिसका उपचार रुड़की के सिविल अस्पताल में चल रहा है.
ठेकेदार का आरोप है कि उनके मजदूर परमिशन पर खानपुर रेंज के जंगल से लकड़ी उठा रही थी, तभी एक वनविभाग का कर्मी पहुंचा और उनके मजदूरों पर लकड़ी चोरी का आरोप लगाते हुए, उसके साथ मारपीट की. जब बीच बचाव कराया गया तो वनकर्मी में अपनी बंदूक से फायर झोंक दिया, जिसके छर्रे एक मजदूर को लगे हैं.