उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खेत में काम कर रहे किसान पर फायरिंग, दो पर मुकदमा - रुड़की पुलिस की कार्रवाई

रुड़की में बीते रोज किसान पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

किसान पर फायरिंग
किसान पर फायरिंग

By

Published : Oct 23, 2020, 3:19 PM IST

रुड़कीः खेत में काम के दौरान किसान पर फायरिंग मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. किसान की ओर से दी गई पहचान के आधार पर दोनों की तलाश तेज कर दी है.

मामला सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव का है. शहजाद रोज की तरह गुरुवार को भी अपने खेत पर काम कर रहा था. तभी गांव के ही दो युवक तमंचा लेकर उसके खेत मे पहुंचे और शहजाद पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में शहजाद बाल-बाल बच गया. फायरिंग की आवाज सुनकर खेत के आसपास काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे. इतने में आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले में पीड़ित किसान ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का एलान- अब नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि फायरिंग की घटना का मामला सामने आया है. मामला संदिग्ध लग रहा है. फिलहाल, दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अब उनकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details