लक्सर: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इसके चलते जिले में कहीं दुकानें खुल रही हैं तो कहीं नहीं. ऐसे में लक्सर प्रशासन की ओर से बाजार खोलने की स्थिति साफ नहीं की गई है. इस कारण असमंजस की स्थिति में बुधवार की सुबह लक्सर के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें खोलीं.
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है. हालांकि, प्रशासन द्वारा इस लॉकडाउन में जरूरी सामान की खरीदारी करने के लिए सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे की छूट दी गई है. बुधवार की सुबह लक्सर बाजार में सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें खोलीं. दुकानें खुलती देख आम जनता भी खरीदारी करने के लिए बाजार का रुख करने लगी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया.