उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर पालिका के फरमान से दुकानदार नाराज, वैक्सीन लगवाने के बाद ही दुकान खोलने से आदेश - Municipality decree in Roorkee

रुड़की में नगर पालिका के फरमान से दुकानदार नाराज हैं.

shopkeepers-angry-with-the-decree-of-the-municipality-in-mangalore
नगर पालिका के फरमान से नाराज हुए दुकानदार

By

Published : Jun 11, 2021, 8:31 PM IST

रुड़की: कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जोरों-शोरों से चलाया जा रहा है. वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को तमाम तरह से जागरूक भी किया जा रहा है. वहीं, मंगलौंर कस्बे में नगर पालिका द्वारा सभी दुकानदारों को वैक्सीन लगवाने के बाद ही दुकानों पर बैठने की अपील की गई है. ऐसा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. बाकायदा इसके लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा एक टीम का गठन है, जो बाजारों में घूमकर इसकी निगरानी करेगी. नगर पालिका के इस फरमान से दुकानदार नाराज भी हैं.

दुकानदारों का कहना है कि पहले नगर पालिका द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य किया जाये. तब ये फरमान लागू हो. दुकानदारों का कहना है कि वैक्सीन की कमी होने और मंगलौंर में वैक्सीनेशन अभियान धीमी गति से होना भी दुर्भाग्यपूर्ण है.

पढ़ें-इन परिवारों के खून में है देशप्रेम, सैन्य अफसर बन पीढ़ी-दर-पीढ़ी निभा रहे परंपरा

लिब्बरहेड़ी गांव में प्रशासनिक टीम के साथ गांव के ही कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओ ने घर-घर जाकर लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए जागरूक किया. साथ ही वैक्सिनेशन के लिए भी प्रेरित किया गया. लिब्बरहेड़ी गांव के रहने वाले प्रभात लोहान ओर शालू ने कोविड़ के दौरान लोगो को कोरोना से बचाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया. गांव में कोविड टेस्ट से लेकर, वैक्सीनेशन और सेनिटाइजेशन का कार्य तेजी से किया. जिसके चलते अब लिब्बरहेड़ी गांव के हालात नियंत्रण में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details