रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी पर दुकानदारों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. पुलिस की इस मारपीट में कुछ लोग घायल भी हो गए थे, जिन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मौके पर हंगामा हो गया था. मामले की सूचना मिलते ही पिरान कलियर के विधायक फुरकान अहमद और नगर पंचायत चैयरमैन के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और दुकानदारों के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की.
जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर क्षेत्र में भी कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है, जिसमें 10 बजे तक ही आवश्यक वस्तुओं की दुकान खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन पिरान कलियर क्षेत्र में कुछ दुकानदारों ने 10 बजे के बाद भी दुकान खोल रखी थी. इस बात से गुस्साए पिरान कलियर थाने के कॉन्स्टेबल ने कुछ दुकानदारों के साथ मारपीट की. इस दौरान दो दुकानदारों के हाथों में चोट आई है.