उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरकी पैड़ी पर दुकानदार को छेड़खानी करना पड़ा भारी, गुस्से में लड़कियों ने फेंका सारा सामान - shopkeeper tamper with two girls on harki padi

हरिद्वार के हरकी पैड़ी गंगा घाट पर दुकानदार को दो बच्चियों के साथ छेड़खानी करना भारी पड़ गया. छेड़खानी से नाराज दोनों लड़कियों ने दुकान में रखा सारा सामान फेंक दिया. वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

shopkeeper tamper with two girls on harki padi
दुकानदार को छेड़खानी करना पड़ा भारी

By

Published : Mar 4, 2022, 8:30 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 9:53 PM IST

हरिद्वार: हरकी पैड़ी पर सामान बेचने वाली दो बच्चियों से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इन दोनों बच्चियों से कुछ मनचले दुकानदारों ने छेड़खानी की, जिससे गुस्साई लड़कियों ने मनचले दुकानदार के दुकान का सामान फेंक दिया. वहीं, बच्चियों के गुस्से के सामने किसी ने भी जाने की हिम्मत नहीं की.

वहीं, इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि छेड़खानी से नाराज दोनों लड़कियां प्रसाद की दुकान का सामान उठाकर बाहर फेंक रही हैं. बताया जा रहा है कि दुकानदार द्वारा की गई छींटाकशी से खफा होकर लड़कियों ने यह कदम उठाया है.

दुकानदार को छेड़खानी करना पड़ा भारी

गौरतलब है कि हरकी पैड़ी गंगा घाट पर हमेशा से अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा है. हाल ही में गंगा घाट पर शराब पीने के दो वीडियो वायरल हो चुके हैं. वहीं, गंगा घाट के आसपास रहने वाले भिखारियों द्वारा श्रद्धालुओं से छीना झपटी का वीडियो भी कई बार वायरल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:इंटर कॉलेज की छात्रा ने शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

वहीं, अब हरकी पैड़ी गंगा घाट पर दो लड़कियां प्रसाद की दुकान का सामान उठाकर बाहर फेंक रही हैं. दुकान पर बैठे युवक की हरकत से नाराज इन लड़कियों का गुस्सा देखने लायक था. कहने को हरकी पैड़ी पर पुलिस रहती है, लेकिन करीब आधा घंटे चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए घाट पर लोगों की भीड़ लग रही थी. इतना ही नहीं लड़कियां वीडियो बना रहे लोगों को भी मारने के लिए दौड़ती दिखाई दी.

क्या कहती है पुलिस: कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज राजेंद्र कठैत का कहना है कि अभी तक इस तरह की कोई शिकायत किसी की ओर से नहीं मिली है. यदि कोई शिकायत मिलती है तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 4, 2022, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details