उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में बोर्ड लगाते समय दुकानदार सहित तीन लोगों को लगा करंट, दुकान मालिक की मौत

हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में दुकान का बोर्ड लगाते समय दुकानदार सहित 3 लोगों को करंट लग गया. जिसमें दुकानदार बुरी तरह झुलस गया. आनन फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दुकान स्वामी को मृत घोषित कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2022, 8:33 PM IST

हरिद्वार: कभी-कभी एक छोटी सी लापरवाही भी जिंदगी पर भारी पड़ जाती है. ऐसा ही एक मामला सिडकुल थाना क्षेत्र में भी सामने आया है. जहां दुकान का बोर्ड लगाने के दौरान दुकानदार सहित 3 लोगों को करंट लग गया. गंभीर हालत में दुकानदार को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव को सौंपने के आदेश जारी कर दिए.

सिडकुल थाना पुलिस (Sidcul Thana Police)से मिली जानकारी अनुसार रावली महदूद निवासी अतुल पाल की घर के पास ही कपड़े की दुकान है. अतुल अपनी दुकान पर बोर्ड लगवा रहा था. उसके साथ कुछ युवक भी मौजूद थे. इसी दौरान बिजली के तार में लगे कट से अतुल सहित तीन युवकों को करंट लग गया. अतुल को करंट लगने से मूर्छित हो गया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई. अतुल के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. जिस पर पुलिस ने परिजनों ने जिलाधिकारी से अनुमति लेकर आने को कहा. परिजनों के प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बिना पोस्टमॉर्टम किए ही शव का अंतिम संस्कार करने की अनुमति दे दी.

ये भी पढ़ें:पत्नी से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता पर बना रहा था समझौते का दबाव

सख्त कानून बनने के बावजूद भी कुछ लोग महिलाओं का उत्पीड़न करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र से सामने आया है. जहां पुलिस ने एक नवविवाहिता की तहरीर पर उसके पति और ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रूपाली जोशी, निवासी विवेक विहार, आवास विकास ज्वालापुर ने शिकायत में कहा कि उसकी तीन माह पहले अमित जोशी, निवासी अरुण विहार सेक्टर-29 नोएडा के साथ शादी हुई थी. विदाई के बाद ससुराल पहुंचते ही पति और सास सुलोचना, ननंद गीता, नीता ने खातिरदारी में कमी और कम दहेज लाने के ताने देने शुरू कर दिए थे. इसके बाद लगातार दहेज की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे. साथ ही तलाक की धमकी, गाली-गलौज और कई बार मारपीट भी की.

आरोप है कि रुपाली का भाई विवेक जोशी, जीजा बिजेंद्र प्रसाद पैन्यूली उसे लेने ससुराल पहुंचे तो उनके साथ उसे भेजने से मना कर दिया. नवविवाहिता का आरोप है कि ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी दी. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details