रुड़कीः शहर में जूस के नाम पर जहर बिक रहा है. दुकानदार धड़ल्ले से जूस में केमिकल मिलाकर लोगों को बेच रहे हैं. जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. वहीं रुड़की के मेन बाजार स्थित बाटा शोरूम के करीब दिल्ली जूस नामक दुकान में कुछ इसी तरह का मामला सामने आया. जिसके बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और काफी देर तक हंगामा हुआ.
जानकारी के अनुसार जूस कार्नर के कर्मचारी को ग्राहक ने जूस में केमिकल मिलाते रंगे हाथ पकड़ लिया. जिससे गुस्साई भीड़ ने दुकान पर मौजूद युवक की धुनाई कर दी और दुकान की तलाशी भी ली. तलाशी में दुकान के अंदर से भारी मात्रा में जूस जैसा दिखने वाला केमिकल बरामद हुआ है. तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची.
बता दें कि रूड़की के राजपुताना निवासी एक व्यक्ति के बेटे को डेंगू हो गया है. डॉक्टर ने बेटे को जूस पीने की सलाह दी थी. तभी वो व्यक्ति मेन बाजार स्थित दिल्ली जूस नामक दुकान पर पहुंचा.