उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

6300 किमी की पदयात्रा कर हरिद्वार पहुंचे शिवराज, गाय को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने का उठाया है बीड़ा - national status to cow

6300 किमी की पदयात्रा करके हरिद्वार पहुंचे राजस्थान के शिवराज सिंह शेखावत (Shivraj Singh Shekhawat) ने मां गंगा का आशीर्वाद लिया. शिवराज देशभर में गौ माता के संरक्षण संवर्धन के साथ गाय को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने और गौ हत्या पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर पदयात्रा पर हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 2, 2022, 12:06 PM IST

हरिद्वारःदेशभर में गौ माता के संरक्षण संवर्धन के साथ गाय को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने और गौ हत्या पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग (Demand for complete ban on cow slaughter) को लेकर राजस्थान के शिवराज सिंह शेखावत पदयात्रा पर हैं. शिवराज सिंह शेखावत ने 11 दिसंबर 2021 को रामेश्वरम तमिलनाडु से पदयात्रा (Shivraj Padyatra from Rameswaram Tamil Nadu) शुरू की थी. पदयात्रा के दौरान वह हरिद्वार पहुंचे हैं. अब तक वह 6300 किलोमीटर की पदयात्रा कर चुके हैं.

11 महीने में 6300 किलोमीटर की लंबी पदयात्रा के दौरान राजस्थान के सूरपुरा निवासी शिवराज सिंह शेखावत ने बाबा केदार और बदरीनाथ के दर्शन करने के बाद हरिद्वार में मां गंगा का आशीर्वाद लिया. शेखावत ने अपनी यह पदयात्रा तमिलनाडु के रामेश्वरम से संपूर्ण भारत के लिए शुरू की है. इस यात्रा के पीछे गौ माता को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने के साथ गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने व हिंदुओं को एकजुट कर धर्म के लिए एकजुट करना है. शिवराज सिंह शेखावत का कहना है कि इस यात्रा को पूर्ण होने में करीब डेढ़ साल का समय और लगेगा.
ये भी पढ़ेंः बाबा केदारनाथ के कपाट बंद होने के बाद यात्रा पड़ावों में छाई वीरानी

वहीं, शिवराज सिंह ने बताया कि पदयात्रा के दौरान उनकी बुलंदशहर के चंकी से मुलाकात हुई, जो साइकिल से चारधाम यात्रा करके अब सभी ज्योतिर्लिंग की यात्राओं पर निकले हैं. उनका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. चंकी पर्यावरण संरक्षण के संदेश को काशी विश्वनाथ तक लेकर जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details