उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंदिर के सामने खोल दिया नॉनवेज रेस्टोरेंट, हटाने की मांग को लेकर शिवसेना का ज्ञापन

ज्वालापुर क्षेत्र में प्राचीन मंदिर के सामने नॉनवेज रेस्टोरेंट खोला गया है. जिसका विरोध तेज हो गया है. शिवसेना ने भी सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर इस रेस्टोरेंट को हटाने की मांग की.

haridwar news
शिवसेना

By

Published : Nov 10, 2020, 8:34 AM IST

हरिद्वारः शिवसेना ने ज्वालापुर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे नॉनवेज रेस्टोरेंट को हटवाने की मांग की है. साथ ही मामले को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जिला प्रमुख विशाल शर्मा के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा. उन्होंने इसे श्रद्धालुओं और भक्तों की भावनाओं से खिलवाड़ बताया.

शिवसेना जिला प्रमुख विशाल शर्मा ने कहा कि ज्वालापुर क्षेत्र में ऊंचे पुल के पास प्राचीन मंदिर के सामने नॉनवेज रेस्टोरेंट खोला गया है. मंदिर के सामने मांसाहारी व्यंजन परोसने वाला रेस्टोरेंट खुलने से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं. शिवसैनिक व श्रद्धालुजन पहले भी रेस्टोरेंट को हटवाने की मांग कर चुके हैं. पुलिस को भी इससे अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे लोगों में रोष है. लिहाजा, श्रद्धालुओं की भावना को देखते हुए जल्द से जल्द रेस्टोरेंट को हटवाया जाए.

ये भी पढ़ेंःग्रीष्मकालीन राजधानी को विकास की सौगात, गैरसैंण के विकास में खर्च होंगे 25 हजार करोड़

मुकेश उपाध्याय ने कहा कि मंदिर के सामने नॉनवेज रेस्टोरेंट खुलने के कारण श्रद्धालुओं और भक्तों की भावनाएं आहत हो रही हैं. मंदिर में बड़ी संख्या में महिलाएं भी पूजा-अर्चना के लिए आती हैं. नॉनवेज रेस्टोरेंट में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. धर्मनगरी की मान-मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए रेस्टोरेंट को जल्द से जल्द हटाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details