हरिद्वार:21 परमवीर चक्र प्राप्त करने वाले वीर सपूतों के लिए हरिद्वार एसएम जैन डिग्री कॉलेज में शौर्य दीवार का उद्घाटन किया गया. यह उत्तराखंड में पहली ऐसी शौर्य दीवार है. जिसमें कॉलेज के नोटिस बोर्ड के साथ युवाओं के लिए कैरियर और दिशा मार्ग-दर्शन के बारे में जानकारियां मिलेगी. शौर्य दीवार का उद्घाटन हरिद्वार कुंभ मेले के अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह, निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी सहित कई साधु द्वारा किया गया. इस शौर्य दीवार को बनाने का उद्देश्य है कि आने वाली पीढ़ी अपने देश के वीर सपूतों के बारे में जान सकें.
एसएम जैन डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल सुनील बत्रा का कहना है कि उत्तराखंड में पहली ऐसी दीवार होगी, जिसके एक तरफ नोटिस बोर्ड होगा. उन्होंने कहा कि वीर सपूतों के शौर्य को दर्शाती हुई दीवार का अर्थ होता है किसी को भी आने से रोकना, आज चीन हमें आंखें दिखा रहा है लेकिन हमारी सेना एक दीवार की तरह लद्दाख पर खड़ी है, यह शौर्य दीवार हमें वीरता की बात दिखाता है कि हम कितने शक्तिशाली है. निरंजनी अखाड़े के सचिव और एसएम जैन डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष रविंद्र पुरी का कहना है कि दीवार में जितने भी परमवीर चक प्राप्त वीर सपूत हैं. उनके शौर्य को दर्शाया गया है.