उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परमवीर चक्र से सम्मानित वीर सपूतों के शौर्य को दर्शाती 'शौर्य दीवार' - Kumbh Mela

प्रदेश के हरिद्वार जिले में स्थित एसएम जैन डिग्री कॉलेज में शौर्य दीवार का उद्घाटन किया गया. इस शौर्य दीवार को बनाने का उद्देश्य है कि आने वाली पीढ़ी अपने देश के वीर सपूतों के बारे में जान सकें.

etv bharat
21 परमवीर चक्र प्राप्त वीर सपूतों को समर्पित शौर्य दीवार का हुआ उद्घाटन

By

Published : Oct 5, 2020, 8:19 PM IST

हरिद्वार:21 परमवीर चक्र प्राप्त करने वाले वीर सपूतों के लिए हरिद्वार एसएम जैन डिग्री कॉलेज में शौर्य दीवार का उद्घाटन किया गया. यह उत्तराखंड में पहली ऐसी शौर्य दीवार है. जिसमें कॉलेज के नोटिस बोर्ड के साथ युवाओं के लिए कैरियर और दिशा मार्ग-दर्शन के बारे में जानकारियां मिलेगी. शौर्य दीवार का उद्घाटन हरिद्वार कुंभ मेले के अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह, निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी सहित कई साधु द्वारा किया गया. इस शौर्य दीवार को बनाने का उद्देश्य है कि आने वाली पीढ़ी अपने देश के वीर सपूतों के बारे में जान सकें.

एसएम जैन डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल सुनील बत्रा का कहना है कि उत्तराखंड में पहली ऐसी दीवार होगी, जिसके एक तरफ नोटिस बोर्ड होगा. उन्होंने कहा कि वीर सपूतों के शौर्य को दर्शाती हुई दीवार का अर्थ होता है किसी को भी आने से रोकना, आज चीन हमें आंखें दिखा रहा है लेकिन हमारी सेना एक दीवार की तरह लद्दाख पर खड़ी है, यह शौर्य दीवार हमें वीरता की बात दिखाता है कि हम कितने शक्तिशाली है. निरंजनी अखाड़े के सचिव और एसएम जैन डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष रविंद्र पुरी का कहना है कि दीवार में जितने भी परमवीर चक प्राप्त वीर सपूत हैं. उनके शौर्य को दर्शाया गया है.

वीर सपूतों के शौर्य को दर्शाती 'शौर्य दीवार'

ये भी पढ़ें :गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय के कुलाधिपति ने किया दो भवनों का उद्घाटन, कांग्रेस को दी नसीहत

अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह का कहना है कि सेना का जो सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र है. अब तक देश में 21 वीर सपूतों को दिया गया है. उसमें से 14 वीर सपूतों को मरणोपरांत परमवीर चक्र दिया गया है और 7 लोगों को जीवित रहते हुए. इस तरह की शौर्य दीवार बनने से लोगों में जज्बा पैदा होता है. उन्होंने कहा कि निरंजनी अखाड़े के सचिव शहीदों के नाम पर शहीद घाट बनाना चाहते हैं. उम्मीद है उनकी जल्दी यह मंशा भी पूरी होगी.
ये भी पढ़ें :बदहाली की मार झेल रहा हरिद्वार का पौराणिक भीमकुंड, शासन की अनदेखी से बिगड़े हालात

बता दें कि एसएम जैन डिग्री कॉलेज में बनाई गई शौर्य दीवार के माध्यम से युवाओं को देश के लिए अपना सर्वोच्च न्यौछावर करने वाले देश के सच्चे सपूतों के बारे में जाने और देश के प्रति एक जज्बा उत्पन्न हो. इस उद्देश्य से इस दीवार का निर्माण किया गया है और यह उत्तराखंड में पहली ऐसी दीवार है जिसमें वीर सपूतों की जानकारी के साथ युवाओं को कैरियर और दिशा मार्गदर्शन के बारे में जानकारी मिल सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details