उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के शौर्य वन में जिंदा रहेंगे पुलवामा के 40 शहीद

कनखल में पुलवामा आंतकी हमले में शहीद जवानों की याद में बीइंग भगीरथ टीम के सदस्यों ने पौधरोपण किया. पौधों की देख-रेख की जिम्मेदारी प्रत्येक सदस्य ने ली है.

haridwar news
शौर्य वन

By

Published : Feb 9, 2020, 10:43 PM IST

हरिद्वारःकनखल स्थित गंगा वाटिका में बीइंग भगीरथ टीम ने शौर्य वन स्थापित किया. जिसमें पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में कई पौधे लगाए गए. इन पौधों की देखभाल भगीरथ टीम के हर सदस्य करेंगे. वहीं, उनका कहना है कि देश ने 40 जवानों को खोया है, लेकिन उन्हें पेड़ों के जरिए दुनिया में जिंदा रखेंगे.

बीइंग भगीरथ टीम के संस्थापक शिखर पालीवाल ने बताया कि बीते साल फरवरी महीने में पुलवामा आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे. रविवार को उनकी याद में टीम के सदस्यों ने पौधरोपण किया है. पौधों की देख-रेख की जिम्मेदारी प्रत्येक सदस्य ने ली है. साथ ही कहा कि इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. भले ही हमने उन 40 जवानों को खो दिया, लेकिन इन पेड़ को लगाकर हम उन्हें अपनी दुनिया में जिंदा रख सकते हैं.

हरिद्वार में पुलवामा शहीद जवानों की याद में लगाए गए पौधे.

ये भी पढ़ेंःपहाड़ की पहचान है काले भट्ट की दाल, इसके फायदे सुनकर चौंक जाएंगे आप

वहीं, साध्वी डॉ. विश्वेश्वरी देवी का कहना है कि यह संस्था बीते कुछ समय से पर्यावरण संरक्षण, गंगा स्वच्छता और सौंदर्यीकरण का प्रयास कर रही है. जो सभी लोगों को प्रेरित कर रही है. टीम के द्वारा 3 ट्री अभियान चलाया जा रहा है. जो खुद एक पौधा लगाकर अपने तीन मित्रों को प्रेरणा दे रहे हैं. यह एक अनूठी पहल है. इसमें सभी लोगों की भागीदारी होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details