हरिद्वारःकनखल स्थित गंगा वाटिका में बीइंग भगीरथ टीम ने शौर्य वन स्थापित किया. जिसमें पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में कई पौधे लगाए गए. इन पौधों की देखभाल भगीरथ टीम के हर सदस्य करेंगे. वहीं, उनका कहना है कि देश ने 40 जवानों को खोया है, लेकिन उन्हें पेड़ों के जरिए दुनिया में जिंदा रखेंगे.
बीइंग भगीरथ टीम के संस्थापक शिखर पालीवाल ने बताया कि बीते साल फरवरी महीने में पुलवामा आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे. रविवार को उनकी याद में टीम के सदस्यों ने पौधरोपण किया है. पौधों की देख-रेख की जिम्मेदारी प्रत्येक सदस्य ने ली है. साथ ही कहा कि इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. भले ही हमने उन 40 जवानों को खो दिया, लेकिन इन पेड़ को लगाकर हम उन्हें अपनी दुनिया में जिंदा रख सकते हैं.