उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गायत्री परिवार का अनोखा अभियान, महाकुंभ में गंगाजल चाहिए तो पढ़िए ये खबर - Pranav Pandya Shantikunj News

धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. महाकुंभ भारतीय संस्कृति के सबसे बड़े आयोजनों में से एक माना जाता है. आदिकाल से ही यह मान्यता है कि कुंभ में पतित पावनी मां गंगा में स्नान करने से जन्म-जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं. सामान्य से करोड़ों-करोड़ गुना ज्यादा पुण्य प्राप्त होता है. कोरोना काल में गायत्री परिवार ने ऐसी योजना बनाई है कि लोगों को घर बैठे गंगाजल मिले.

गायत्री परिवार का महा अभियान

By

Published : Jan 21, 2021, 5:19 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 8:11 PM IST

हरिद्वार: इस बार जब कोरोना महामारी के कारण देशभर के लाखों श्रद्धालु धर्मनगरी हरिद्वार नहीं आ सकेंगे. ऐसे में अखिल विश्व गायत्री परिवार 'आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार' अभियान के तहत लोगों के घरों में मां गंगा को पहुंचाने का भागीरथ प्रयास कर रहा है. यह प्रयास अबतक के इतिहास में पहला है जब महाकुंभ में आपको मां गंगा तक नहीं जाना है, बल्कि मां गंगा आप तक पहुंच रही हैं. बता दें इस महा अभियान का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा किया गया था.

गायत्री परिवार की अनोखी मुहिम

गंगाजल और वेदमाता गायत्री के चित्र पहुंचेंगे घर-घर

'आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार' कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है देशभर के घरों में गंगा, यज्ञ और संस्कारों के माध्यम से हरिद्वार को पहुंचाना. अभियान की जानकारी देते हुए शांतिकुंज के वरिष्ठ प्रतिनिधि केदार प्रसाद दुबे ने बताया कि यह विश्व और कुंभ के इतिहास में ऐसी पहली घटना है जब कुंभ लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. यह महा अभियान पूर्ण रूप से निशुल्क है. इसके अंतर्गत प्रथम चरण में देश भर के 50 हजार घरों तक गंगाजल, मां गंगा और वेदमाता गायत्री का चित्र और युगसाहित्य पहुंचाया जाएगा.

गायत्री परिवार का महा अभियान.

ये भी पढ़ें:महाकुंभ 2021: शाही स्नान के दिन VIP भक्तों की नो एंट्री, नहीं लगा पाएंगे खास बनकर आस्था की डुबकी

'आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार' कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शांतिकुंज के कार्यकर्ता डॉ. गोपाल कृष्ण शर्मा ने बताया कि आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसे में देश के उन सुदूर गांवों में रहने वाले लोग जो चाह कर भी हरिद्वार कुंभ स्नान के लिए नहीं आ सकते उनके लिए शांतिकुंज गायत्री परिवार उनके घर तक पवित्र गंगाजल पहुंचा रहा है. उन्हें कुंभ के महत्व एवं कुंभ के आध्यात्मिक अर्थ को समझाने का प्रयास कर रहा है.

आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार

ये भी पढ़ें:महाकुंभ 2021 के लिए हरिद्वार तैयार, हरकी पैड़ी का दिखेगा अलग रूप

कुंभ के साथ ही 2021 में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज की स्थापना के 50 वर्ष भी पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में गायत्री परिवार से जुड़े देश-विदेश के असंख्य परिजन वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी की कर्मस्थली हरिद्वार आने को उत्सुक हैं. लेकिन समय की मांग को देखते हुए यह सम्भव नहीं हो सकेगा. इसके दृष्टिगत गायत्री परिवार द्वारा 'आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार' कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इसके तहत हरिद्वार और शांतिकुंज श्रद्धालुओं के घर पहुंच रहा है.

Last Updated : Jan 21, 2021, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details