हरिद्वार: पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज दोपहर में वीडियो क्रांफ्रेसिंग के जरिए गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पांड्या से चर्चा की. करीब दस मिनट चली इस चर्चा के दौरान डॉ. पांड्या ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत सरकार से हरसंभव सहयोग करने का वादा किया.
पीएम मोदी ने डॉ. पांड्या से आग्रह किया कि आप स्वयं एक फिजीशन भी है और वैज्ञानिक होने के नाते इस बीमारी से बचने के लिए वैज्ञानिक तरीके से जनमानस को अवगत कराएं. डॉ. पांड्या ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस जैसे महामारी से लड़ने में गायत्री परिवार से सहयोग मांगा है.