उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना को हराना है: पीएम मोदी को गायत्री परिवार प्रमुख प्रणव पांड्या ने किया सहयोग का वादा - battle with Corona

पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है. ऐसे में कई संस्था, समाजसेवी समेत आम लोग हरसंभव मदद करने को तैयार हैं. वहीं कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी का लोग सहयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पांड्या ने पीएम मोदी को सहयोग करने का वादा किया.

haridwar
गायत्री परिवार प्रमुख प्रणव पांड्या

By

Published : Mar 30, 2020, 7:59 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 8:43 PM IST

हरिद्वार: पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज दोपहर में वीडियो क्रांफ्रेसिंग के जरिए गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पांड्या से चर्चा की. करीब दस मिनट चली इस चर्चा के दौरान डॉ. पांड्या ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत सरकार से हरसंभव सहयोग करने का वादा किया.

पीएम मोदी ने डॉ. पांड्या से आग्रह किया कि आप स्वयं एक फिजीशन भी है और वैज्ञानिक होने के नाते इस बीमारी से बचने के लिए वैज्ञानिक तरीके से जनमानस को अवगत कराएं. डॉ. पांड्या ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस जैसे महामारी से लड़ने में गायत्री परिवार से सहयोग मांगा है.

गायत्री परिवार प्रमुख प्रणव पांड्या

ये भी पढ़े:लॉकडाउन: घर जाना है अगर बेहद ज़रूरी तो बनवा सकते हैं ई-पास, ऑनलाइन करे आवेदन

डॉ. पांड्या ने देशभर में फैले गायत्री परिवार के पांच हजार से अधिक प्रज्ञा संस्थानों द्वारा लॉकडाउन में फंसे लोगों को भोजन पैकेट पहुंचाने तथा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक रूप से किए गए सहयोग से अवगत कराया.

Last Updated : Mar 30, 2020, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details