उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के बड़े संस्थानों में बनेंगे अस्पताल, मदन कौशिक ने शुरू किए प्रयास

कुंभ के लिए बने बेस अस्पताल में जल्द मरीज भर्ती हो सकेंगे. शांतिकुंज में 50 बेड और विवेकानंद ट्रस्ट अस्पताल में 50 बेड शुरू होंगे. इसके लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रयास तेज कर दिये हैं.

Shantikunj and Vivekananda Trust will soon start 50 beds in the hospital
शांतिकुंज और विवेकानंद ट्रस्ट अस्पताल में जल्द शुरू होंगे 50 बेड

By

Published : Apr 29, 2021, 9:30 PM IST

हरिद्वार: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक हरिद्वार के बड़े संस्थानों में अस्पताल बनाने का काम, बेड बढ़ाने की कोशिशों में लगे हुए हैं. इसके लिए मदन कौशिक ने कुछ संस्थाओं से बात की है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगर यह काम हो जाता है तो इससे कोरोना काल में जनता को राहत मिलेगी.

कुंभ के लिए बने बेस अस्पताल में जल्द मरीज भर्ती हो सकेंगे. शांतिकुंज में 50 बेड और विवेकानंद ट्रस्ट अस्पताल में 50 बेड शुरू होंगे. बर्फानी में भी सुविधाएं बढ़ेंगी. कोविड-19 से जूझ रहे मरीजों के इलाज के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिलकर हरिद्वार के अस्पतालों में सुविधा जुटाने के लिए काम शुरू करा दिया है.

पढ़ें-कोविड कर्फ्यू: सता रहा लॉकडाउन का डर, घरों को लौट रहे छात्र और मजदूर

कुंभ-2021 में बने पंतद्वीप पार्किंग में बेस अस्पताल को यथावत रखने के साथ उसमें ऑक्सीजन रहित बेड लगवाने, डॉक्टर तैनात करवाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी के साथ अन्य अस्पतालों में भी व्यवस्था जुटाने के लिए काम शुरू हो गया है. प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि शांतिकुंज में 50 बेड का कोविड अस्पताल बनाने के लिए शांतिकुंज के प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या से बात हो गई है, जल्द ही शांतिकुंज में कोविड अस्पताल शुरू हो जाएगा.

पढ़ें-महाकुंभ के बाद अब हरिद्वार में कोरोना कर्फ्यू, लोग दिखे जागरूक

प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में विवेकानंद ट्रस्ट द्वारा संचालित रामप्रकाश अस्पताल में 50 बेड अस्पताल बनाने का काम जल्द पूरा हो जाएगा. इसी के साथ दूधाधारी चौक स्थित बाबा बर्फानी अस्पताल में अतिरिक्त डॉक्टर तैनात करवाने के साथ ऑक्सीजन के बेड बढ़वाने के साथ लगभग 400 बेड की सुविधा हो जाएगी.

पढ़ें-गुरुवार को कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 6251 नए मरीज, 85 हारे जिंदगी की जंग

मिशन अस्पताल कनखल भूमानंद अस्पताल, भेल के अस्पताल, मेट्रो अस्पताल के साथ अन्य अस्पतालों में कोविड के मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था जुटाने के प्रयास तेज हो गए हैं. अगर यह सभी प्रयास सफल होते हैं तो हरिद्वार के लोगों को इस महामारी के माहौल में काफी हद तक राहत मिल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details