हरिद्वार: देश में बीजेपी ने जिस तरह से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है, जिसे विपक्षी दल ईवीएम को इसका श्रेय दे रहे हैं. वहीं शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने भी ईवीएम में गड़बड़ी होने की बाती है. शंकराचार्य स्वरूपानंद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे देने की बात पर उनका समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी को बार-बार सुनने को मिलता है कि एक ही परिवार से कांग्रेस अध्यक्ष क्यों? इसलिए उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है.
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कांग्रेस का समर्थन करते हुए कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी से मोदी को जीत मिली है. शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने भी कांग्रेस की करारी हार के लिए ईवीएम मशीनों को ही दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मोदी को प्रचंड बहुमत मिला है उससे संदेह पैदा हो रहा है कि ईवीएम में गड़बड़ी हुई है.
उन्होंने कहा कि जब बार बार ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव की मांग की जा रही है तो उसे क्यों ठुकराया जा रहा है. इससे संदेह होता है कि ईवीएम में गड़बड़ी की गई है.
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे पर कहा कि राहुल गांधी को बार-बार सुनना पड़ता है कि गांधी परिवार से अध्यक्ष क्यों? इसीलिए राहुल कह रहे हैं कि अगर कोई दूसरा सक्षम व्यक्ति अध्यक्ष पद के लिए मिलता है तो उसे चुन लो.
यह भी पढ़ेंः'DM अंकल मेरा स्कूल बैग और किताबें सबकुछ बह गया, मैं स्कूल कैसे जाऊंगा'
उन्होंने सवाल उठाया कि गांधी परिवार में पैदा होना अगर अयोग्यता है तो राहुल की कोई दूसरी अयोग्यता बताएं. उन्होंने कहा कि क्या राहुल ने देश से गद्दारी की है, क्या किसी से रिश्वत ली है. अगर ऐसी कोई दूसरी अयोग्यता है तो बताएं.
स्वरूपानंद ने राहुल की विदेशी नागरिकता को लेकर उठ रहे सवालों पर भी राहुल गांधी का बचाव किया. उन्होंने कहा कि राहुल हिन्दू हैं और हिन्दू धर्म को मानते हैं, इसलिए हिंदुस्तान के नागरिक हैं. उन्होंने कहा कि अगर राहुल ब्रिटेन के नागरिक हैं तो चुनाव में उनका नामांकन खारिज क्यों नहीं किया गया.
कांग्रेस के करीबी माने जाने वाले शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने आज फिर कांग्रेस के बचाव में उतर आए हैं. जिस तरह से देशभर में राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी माहौल बना रही है उसको लेकर स्वरूपानंद सरस्वती ने राहुल गांधी का बचाव किया है और साथ ही बीजेपी द्वारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने पर ईवीएम मशीन को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है.