उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मोदी सरकार पर स्वामी स्वरूपानंद का निशाना, बोले- पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने किया राम नाम का राजनीतिकरण - लेटेस्ट न्यूज

द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राम नाम का राजनीतिकरण कर दिया है.

शंकराचार्य ने मोदी सरकार पर साधा निशाना.

By

Published : Jun 4, 2019, 1:37 PM IST

हरिद्वार: द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती इन दिनों उत्तराखंड प्रवास पर हैं. उन्होंने देवभूमि के लोगों को शंकराचार्य का ऋणी होने की बात कही साथ ही मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी का बचाव किया है.

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 5 साल में अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया. शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती अपने उत्तराखण्ड प्रवास में 7 जून को बदरीनाथ के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें:मेयर साहब! क्या यही है आपके दावों की हकीकत, बदबू और गंदगी के बीच जी रहे लोग

वहीं, पश्चिम बंगाल में चल रहे जय श्री राम नारे विवाद पर उन्होंने सीएम ममता बनर्जी का बचाव किया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को राम नाम से कोई दिक्कत नहीं है, बल्कि जय श्री राम के नारे से दिक्कत है. इसको लेकर बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाया साथ ही इसका राजनीतिकरण भी कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details