हरिद्वार: द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती इन दिनों उत्तराखंड प्रवास पर हैं. उन्होंने देवभूमि के लोगों को शंकराचार्य का ऋणी होने की बात कही साथ ही मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी का बचाव किया है.
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 5 साल में अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया. शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती अपने उत्तराखण्ड प्रवास में 7 जून को बदरीनाथ के लिए रवाना होंगे.