उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली आपदा पीड़ितों से मिला शंकराचार्य का प्रतिनिधिमंडल, कहा- सरकार नहीं गंभीर

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल ने चमोली आपदा का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों के मुलाकात की है.

Shankaracharya Swaroopanand Saraswati
Shankaracharya Swaroopanand Saraswati

By

Published : Feb 18, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 5:27 PM IST

हरिद्वार:चमोली आपदा के बाद शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल चमोली आपदा का जायजा लेने पहुंचा. प्रतिनिधि मंडल में यूपी के पूर्व सांसद और विधायक अवतार सिंह भड़ाना और साधु-संतों ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.

चमोली आपदा पीड़ितों मिला शंकराचार्य का प्रतिनिधिमंडल.

इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार आपदा में राहत कार्यों के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि केंद्र सरकार उस कंपनी को निर्देशित करे, जिस कंपनी के द्वारा वहां कार्य किया जा रहा था और सभी आपदा पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख का मुआवजा दिया जाए.

पढ़ें-बीजेपी ज्वाइन की अटकलों पर हरदा ने लगाया विराम, कहा- भाजपा में नहीं जाएगा कांग्रेस मैन

यूपी के पूर्व सांसद और विधायक अवतार सिंह भड़ाना का कहना है कि वो शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के निर्देश पर चमोली गए और आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर आपदा पीड़ितों से मिले. उन्होंने कहा कि सरकार ने आपदा पीड़ितों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है. केवल राहत के नाम पर दो चार दिन का राशन पीड़ित परिवारों को दिया जा रहा है. पीड़ित लोगों की केवल एक ही मांग है कि उन्हें उनके लापता परिजनों के शव दे दो.

Last Updated : Feb 18, 2021, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details